TRENDING TAGS :
दरोगा साहब की दादागिरी : बेचारे व्यापारी ने मरना ही मुनासिब समझा
उसके पास एक सुसाइड नोट था जिसमें लिखा था कि वह रिटायर्ड दरोगा अशोक सक्सेना और उसके रिश्तेदार राजीव सक्सेना से प्रताड़ित है। इन दोनों लोगों ने उसका जीना हराम कर दिया है। वह मूलधन से अधिक दो गुना रकम ब्याज के रूप में दे चुका है। फिर भी सूदखोर उसे प्रताड़ित कर रहे है।
बरेली: एक व्यापारी ने सूदखोर रिटायर्ड दरोगा और उसके एक रिस्तेदार से परेशान होकर एसएसपी दफ्तर में जहर खा लिया। बाद में अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बीते दिन फर्नीचर व्यापारी हरिप्रसाद मीणा एसएसपी दफ्तर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा लेकिन वह ठीक से बोलने की स्तिथि में नहीं था।
ये भी देखें : सितंबर होगा सस्ता: आपकी जेब में कितने बचेंगे पैसे, यहां जाने
उसके पास एक सुसाइड नोट था जिसमें लिखा था कि वह रिटायर्ड दरोगा अशोक सक्सेना और उसके रिश्तेदार राजीव सक्सेना से प्रताड़ित है। इन दोनों लोगों ने उसका जीना हराम कर दिया है। वह मूलधन से अधिक दो गुना रकम ब्याज के रूप में दे चुका है। फिर भी सूदखोर उसे प्रताड़ित कर रहे है।
व्यापारी ने सल्फास का पैकेट दिखाते हुए कहा था कि वह आत्महत्या कर लेगा
वहीं हरिप्रसाद मीणा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी का रहने वाला है। हरिप्रसाद मीणा में मीडिया कर्मियों को सल्फास के पैकेट दिखाते हुए कहा था कि वह आत्महत्या कर लेगा।
वह यह भी बता रहा था कि उसके बच्चे बेघर हो चुके है। उसके बावजूद सूदखोर उसका पीछा छोड़ नहीं रहे है। जैसे ही यह मामला मीडियाकर्मियों द्वारा एसपी ग्रामीण संसार सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने उन्होंने पीड़ित को बुलाकर पूछताछ की और व्यापारी के पास मौजूद दो सल्फास के पैकेट छिनवा कर सुभाषनगर पुलिस के हवाले व्यापारी को कर दिया।
ये भी देखें : योगी के मंत्रिमंडल विस्तार में कहां-कहां हुई मंत्रियों की नियुक्ति
चार बजे के पास हरिप्रसाद को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए व्यापारी के बेटे के तहरीर पर अशोक कुमार और राजीव सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापारी के बेटे संजय ने मीडिया को बताया कि उसके पिता से जबसे अभद्रता हुई तब से उसके पिता बेहद परेशान चल रहे थे।