×

CM Yogi Adityanath News: सदन ही नहीं योगी आदित्यनाथ के लिए ये मौके भी पड़े भारी, जब रोक नहीं पाए आपने आंसू

CM Yogi Birthday Special: कट्टर नेता कहे जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ कई ऐसे मौकों पर भावुक हो गए कि अपने आसू रोक नहीं सके। लोक सभा के अलावा इन जगहों पर उनकी आंखों में आंसू दिखे।

Snigdha Singh
Published on: 5 Jun 2023 1:35 PM IST (Updated on: 5 Jun 2023 5:20 PM IST)
CM Yogi Adityanath News: सदन ही नहीं योगी आदित्यनाथ के लिए ये मौके भी पड़े भारी, जब रोक नहीं पाए आपने आंसू
X
CM Yogi get Emotional (Image: Social Media)

CM Yogi Adityanath Birthday: भावनाएं, हर किसी में होती हैं। कई बार इन भावनाओं को व्यक्ति दबा लेता है लेकिन कभी-कभी चाहकर भी खुद को नहीं रोक पाता। सामान्य व्यक्ति, नेता, अधिकारी या फिर कोई तपस्वी ही क्यों न हो, कभी न कभी भावनात्मक रूप दिख ही जाता है। इसी श्रंखला में आज हम बात कर रहे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की। योगी आदित्यनाथ कट्टर नेताओं में से एक माने जाते हैं। इसलिए उनके योग साधना से लेकर राजनीति सफर के दौरान भावनात्मक पल बेहद अविस्मरणीय हैं। कई मौके तो ऐसे आए, जब मुख्यमंत्री फूट-फूटकर रो पड़े।

सदन में रोए थे योगी आदित्यनाथ

12 मार्च, 2007 में योगी आदित्यनाथ लोकसभा में भावुक हो गए थे। तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के सामने अपने मुद्दों बयां करते-करते फूट-फूट कर रोने लगे। योगी आदित्यनाथ ने फफकते हुए कहा, 'मैं केवल आपसे यह अनुरोध करने आया हूं- क्या मैं इस सदन का सदस्य हूं या नहीं हूं? और क्या यह सदन मुझे संरक्षण दे पाएगा या नहीं दे पाएगा?' तभी लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी बोल पड़ते हैं- 'आप इस सदन के बहुत सम्मानित सदस्य हैं।' फिर योगी कहते हैं, 'अगर मुझे संरक्षण नहीं दे सकता है तो मैं आज ही सदन को छोड़कर वापस जाना चाहता हूं। मैं कोई महत्वाकांक्षा नहीं रखता। मैंने अपने जीवन से संन्यास लिया है अपने समाज के लिए।' वो फिर फफक पड़ते हैं।

आगे रोते हुए कहते हैं, 'मैंने अपने परिवार को छोड़ा है। मैंने अपने मां-बाप को छोड़ा है। मुझे अपराधी बनाया जा रहा है महोदय, केवल राजनीतिक पूर्वग्रह के तहत। केवल इसलिए क्योंकि मैंने वहां पर भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए थे। क्योंकि मैंने भारत-नेपाल की सीमा पर आईएसआई और भारत विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाई थी इस सदन में। बराबर उसकी तरफ इस सदन का ध्यान आकर्षित करता रहा। मैं वहां भूखमरी से हो रही मौतों के खिलाफ प्रशासनिक भ्रष्टाचार को उजागकर करता रहा। इसलिए मेरे खिलाफ महोदय सारे के सारे मामले बनाए जा रहे हैं।'

अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान रुंध गया गला

मुख्यमंत्री को उस दौरान भी भावुक देखा गया, जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन था। अपने भाषक के दौरान उन्होंने कहा कि अवधपुरी की धरती समृद्धशाली बनेगी। हम सबके लिए यह दिन उमंग, उत्साह और भावनात्मक भरा दिन है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में मंदिर का सपना सच हो रहा है। इतना ही बोलते हुए योगी आदित्यनाथ का गला रुंध गया और भावुक हो गए।

मां से मिलने गए थे उत्तराखंड और इस शख्स के लिए निकल गए आंसू

पिछले वर्ष यानि 2022 मई में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड दौरे पर अपने घऱ गए। इस दौरान 28 साल बाद अपनी मां से मिले। इसके अतिरिक्त वहां सीएम योगी ने अपने पूज्य महंत अवैद्यनाथ महाराज की मूर्ति का लोकार्पण किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज पूज्य महंत अवैद्यनाथ महाराज जी की मूर्ति की यहां पर स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। मेरे लिए ये व्यक्तिगत तौर पर गौरव की बात है कि मैं अपने पूज्य गुरु को उनकी जन्मभूमि पर सम्मान दे पा रहा हूं...।' ये कहते हुए योगी के आंखों में आंसू आ गए। योगी आदित्यनाथ कई वर्षों बाद अपने पैतृक गांव पहुंचकर, मां से मिलकर भी उस तरह भावुक नहीं हुए जैसा गुरु का जिक्र करते हुए। सैकड़ों की भीड़ में भी भावनाओं को रोक नहीं पाए।



Snigdha Singh

Snigdha Singh

Next Story