×

गोरखपुर में दहाड़ेंगे गुजरात के शेर, 12 से सभी कर सकेंगे दीदार

CM योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में आगामी 12 जनवरी से शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में शेर की दहाड़ सुनाई देगी। चिड़ियाघर के लिए 3 शेर गुजरात से लाये गए हैं। इन्हें इटावा लायन सफारी में रखा गया है।

Newstrack
Published on: 18 Dec 2020 10:56 AM GMT
गोरखपुर में दहाड़ेंगे गुजरात के शेर, 12 से सभी कर सकेंगे दीदार
X
मान्यता मिलने के बाद पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुनील कुमार पाण्डेय प्राणी उद्यान का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिदायत दे चुके हैं।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में आगामी 12 जनवरी से शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में शेर की दहाड़ सुनाई देगी। चिड़ियाघर के लिए 3 शेर गुजरात से लाये गए हैं। इन्हें इटावा लायन सफारी में रखा गया है। दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के दौरान इसका उदघाटन समारोह भी होगा। मकर संक्रान्ति में लगने वाले गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालु प्राणी उद्यान का आनंद उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें...वाह क्या बात: फाइव पीस सूट की बढ़ी डिमांड, आकर्षक बनी लखनऊ की शेरवानी

लोकार्पण के साथ ही लोग तेंदुआ, हायना, स्लॉथ बियर, हिमालयन ब्लैक बियर, हॉग डियर(पाढ़ा), ब्लैक बग (काला मृग), स्पाटेड डियर (चीतल), साम्भर, बार्किंग डियर (काकड़) का दीदार कर सकेंगे। इसके अलावा घड़ियाल और मगर (क्रोकोडाइल), फॉक्स (लोमड़ी), जैकॉल (सियार), वुल्फ (भेडिया), टर्टल (कछुआ) भी आकर्षण के केन्द्र होंगे।

लोकार्पण को लेकर 23 को कमिश्नर लेंगे बैठक

प्राणी उद्यान के लोकार्पण समारोह की तैयारियों के मद्देनजर मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर के निर्देश पर संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पाण्डेय ने जिले के 14 अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

23 दिसंबर को एक बजे होने वाली इस बैठक में डीएम के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य वन संरक्षक, निदेशक शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड, मुख्य अभियंता जल निगम, प्रभागीय वन अधिकारी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, अपर निदेशक पशुपालन, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, महाप्रबंधक उद्योग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...World Lion Day: शेरों की रियासत, भारत में यहां पाया जाता है बब्बर शेर

ZOO फोटो-सोशल मीडिया

केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण ने गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान को 6 दिसंबर को ही मान्यता प्रदान कर दी है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी।

मान्यता मिलने के बाद पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुनील कुमार पाण्डेय प्राणी उद्यान का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिदायत दे चुके हैं।

इटावा लायन सफारी से आएंगे वन्यजीव

लोकार्पण के साथ ही इसे पयर्टकों के लिए खोल दिया जाए। हालांकि वन्य जीव को लाने का सिलसिला चलता रहेगा। लखनऊ, कानपुर प्राणि उद्यान एवं इटावा लायन सफारी से यहां वन्यजीव लाए जाने हैं जिसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मुख्य द्वार का काम पूरा होते ही सीजेडए के मानक परिवहन के नियमानुसार वन्यजीव ने लाए जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

सबसे पहले मिनी जू विनोद वन के वन्यजीव को प्राणी उद्यान में लाए जाने की योजना है। प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन कहते हैं कि सांपघर और मछलीघर क्रमश: विविध प्रजातियों के सर्प और मछलियों के साथ शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 48 व्यक्तियों की क्षमता वाला फोरडी थियेटर, इंटरप्रेटेशन सेंटर, सोवेनियर एरिया, पक्षी अवलोकन मार्ग भी शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...शेरों से बचने के लिए भैंस ने मारी ऐसी छलांग, Video वायरल, यहां देखें

रिपोर्ट- गोरखपुर से पूर्णिमा श्रीवास्तव

Newstrack

Newstrack

Next Story