TRENDING TAGS :
UP News: योगी सरकार का ऐलान, जेलों में बंद कैदियों को दिया तोहफा, अब दोगुना मिलेगा मेहनताना
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी शरकार नें यूपी के जोलों में बंद कैंदियों की आय को दोगुना कर दिया है। इसका लाभ सीर्फ उन कैदियों को मिलेगा जिनका व्यवहार अच्छा है।
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ माफियाओं को सलाखों के पीक्षे भेजने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद कैदियों के हितों का ध्यान रखते हुए उनके मेहनताना को दोगुना कर दिया है। योगी सरकार नें कैदियों के श्रम आय में आय में बढ़ोत्तरी करके उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। यह नर्णय योगी कैबिनेट बाई सर्क्युलेशन में लिया गया।
Also Read
कैदियों को तीन श्रेणियों में दिया जाता है मेहनताना
इस पर बयान जारी करते हुए होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर ने कहा कि जेल में बंद कैदियों को तीन श्रेणी में पैसा दिया जाता है। पहले कुशल कैदियों को 40 रुपये मिलता था, बढ़ोत्तर के बाद अब 81 रुपये कर दिया है। जबकि अर्ध कुशल कैदियों को पहले 30 रुपये मिलता था, बढ़ोत्तर के बाद अब 60 रुपए दिया जाएगा। वहीं अकुशल कैदियों को पहले 25 रुपए मिलता था अब 50 रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को 36 कैदियों को रीहा कर दिया गया।
जारी पत्र में क्या कहा गया है?
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सिद्धदोश और विचारधीन तीनों श्रेणियों-कुशल, अर्धकुशल और अकुशल के कैदियों को मिलने वाला मेहनाताना यानी की पारिश्रमिक की दरों को बढ़ा दिया गया है। कैदियों को वर्तमान में दी जा रही पारिश्रमिक 40 रुपए, 30 रुपए और 25 रुपए में मूल्य सूचकांक मंहगाई के बढ़ते दर के अनुसार बढ़ाकर 81 रुपए, 60 रुपए और 50 रुपए कर दिया गया है। वहीं सिद्धदोष कैदियों के पारिश्रमिक में से शासनादेश दिनांक 22-06-2005 के अनुसार पहले की तरह ही 15 प्रतिशत पीड़ित प्रतिकर की कटौती होती रहेगी।