×

CM योगी ने तय किया DM, SSP का जनसुनवाई का समय, ऐसे होगी कार्रवाई

राम केवी
Published on: 2 Jan 2020 8:14 PM IST
CM योगी ने तय किया DM, SSP का जनसुनवाई का समय, ऐसे होगी कार्रवाई
X

लखनऊ: CM योगी ने सूबे के जिलाधिकारियों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का अपने अपने कार्यालयों में जनसुनवाई का समय तय कर दिया है। दोनो अधिकारी पूर्वान्ह 09:30 से 10:30 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। हर शिकायतकर्ता को न्याय मिलना चाहिए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत के निस्तारण का आधार होना चाहिए।

इन जनपदों को दें सुविधाएं

CM योगी ने कहा कि सरकार सुशासन और विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जरूरत वाले जनपदों में अवस्थापना एवं विकास सम्बन्धी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, जिससे आमजन इससे लाभ उठा सके। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सतत विकास के लक्ष्यों को भी पूरा करने के निर्देश दिए।

बजट का शत प्रतिशत उपयोग करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां लोक भवन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने बेसिक शिक्षा, सिंचाई, ऊर्जा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, समाज कल्याण, पंचायती राज, राजस्व, माध्यमिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, महिला कल्याण, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, औद्योगिक विकास तथा पर्यटन विभाग की समीक्षा की। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवंटित बजट धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग सभी विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

वित्तीय स्वीकृतियों की हर महीने समीक्षा करें

CM योगी ने वर्ष 2019-20 हेतु वित्तीय स्वीकृतियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारीगण शासन स्तर तथा विभाग स्तर से जारी वित्तीय स्वीकृतियों की हर महीने समीक्षा करें। वित्तीय स्वीकृतियां और धनराशियां समय से जारी की जाएं। इसके कारण कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। वित्तीय स्वीकृतियां वित्तीय वर्ष के अन्तिम महीनों में नहीं, बल्कि समय से जारी की जाएं, जिससे सभी कार्य समय से पूर्ण हों।

विभागीय कार्यों की भी समीक्षा पर जोर

विभागीय बजट के साथ ही विभागीय कार्यों की भी नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने केन्द्र सरकार से मिलने वाली धनराशि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भारत सरकार को भेजें। इसके साथ ही, प्रदेश के रेजीडेन्ट कमिश्नर को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाए।

फीडबैक जरूर लें अधिकारी

CM योगी ने कहा कि जनपद के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी स्थानीय जनता से संवाद स्थापित कर विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, जन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक अवश्य लें। आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत के निस्तारण का आधार होना चाहिए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

योगी सरकार ने किया ऐलान, इन युवाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा

नए साल पर योगी सरकार का चला डंडा, 22 IAS ऑफिसर इधर से उधर

अभी-अभी रद्द हुई परीक्षा: मचा हड़कंप, प्रतियोगी छात्रों के लिए फिर मुसीबत

राम केवी

राम केवी

Next Story