×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शहीद मेजर केतन शर्मा के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, मदद का किया ऐलान

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। ऑपरेशन के दौरान सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए।वह यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले थे।

Aditya Mishra
Published on: 17 Jun 2019 11:06 PM IST
शहीद मेजर केतन शर्मा के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, मदद का किया ऐलान
X

लखनऊ: दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। ऑपरेशन के दौरान सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए।वह यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद मेजर केतन शर्मा के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने शहीद के परिजनों को 25 लाख रु की आर्थिक सहायता, शहीद के नाम उनके जिले में एक सड़क का निर्माण और परिवार के किसी सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी देने देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि प्रदेश के वीर सपूत का नाम व्यर्थ नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर में CRPF पर बड़ा आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

बता दे कि अच्छाबल के बिडूरा गांव में रविवार देर रात सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान सोमवार तड़के आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आतंकी का शव मिला, जिसकी शनाख्त के प्रयास हो रहे हैं। शव के साथ हथियार और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान सेना के दो मेजर सहित चार जवान घायल हुए थे। उन्हें शुरुआती चिकित्सा देने के तुरंत बाद सेना के 92 बेस अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक मेजर शहीद हो गए।

ये भी पढ़ें...झारखंड: सरायकेला में पुलिस काफिले पर नक्सली हमला, 5 जवान शहीद

शहीद मेजर के घर में मचा कोहराम

शहीद मेजर केतन शर्मा कंकरखेड़ा मेरठ के श्रद्धापुरी फेस-2 निवासी थे। वह परिवार में इकलौते पुत्र थे। एक बहन है। मेजर की शादी 2012 में हुई थी। उनकी पत्नी ईरा और पांच वर्ष की बेटी इन दिनों दिल्ली मायके में हैं। मेजर केतन शर्मा की शहादत की सूचना घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद मेजर के पिता रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 20 दिन पहले ही 27 मई को वह अवकाश से ड्यूटी पर लौटे थे।

भड़की हिंसा, मोबाइल इंटरनेट ठप

मुठभेड़ के शुरू होते ही इलाके में हिंसा भड़क उठी। स्थानीय युवाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर पत्थरबाजी की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। काफी देर तक इलाके में भिड़ंत जारी रही। जिले में मोबाइल इंटरनेट सुविधा भी ठप कर दी गई।

ये भी पढ़ें...शहीद के परिजन को MP सरकार देगी 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी: कमलनाथ



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story