×

CM Yogi Diwali Gift : दिवाली से पहले राज्यकर्मियों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

CM Yogi Diwali Gift To State Government Employees : यूपी की योगी सरकार ने दिवाली से पहले अपने राज्यकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। इनका महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 6 Nov 2023 5:42 PM IST (Updated on: 6 Nov 2023 11:16 PM IST)
Yogi government gave gift to government employees before Diwali, increased dearness allowance by 4 percent
X

दिवाली पहले राज्यकर्मियों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता: Photo- Social Media

CM Yogi Diwali Gift To State Government Employees : यूपी की योगी सरकार ने दिवाली पहले अपने राज्यकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। इनका महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है।

कर्मचारियों तथा पेंशनरों को दिवाली का तोहफा

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: Dial 112 पर महिला संविदाकर्मियों का हंगामा, इन मांगों को लेकर दिया धरना

30 दिन की परिलब्धियों के बराबर बोनस

इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा 7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्यकर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसद बढ़ा दिया है। गुरुवार को वित्त विभाग ने प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया था। जिसे आज मुख्यमंत्री ने मंजूर कर दिया। राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसद बढ़ गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। बता दें कि 18 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसद से बढ़ाकर 46 फीसद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Gautam Adani को नहीं फला यह कारोबार, पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत का दौर शुरू; लुढ़के कंपनी के शेयर

दिवाली से पहले योगी सरकार ने दी सौगात-

केंद्र सरकार के फैसले के बाद से यूपी के सरकारी कर्मचारियों की भी उम्मीद बढ़ गई थी। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम की मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य कर्मियों का भी महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा। 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों का 4-4 फीसदी डीए बढ़ेगा।

जानिए कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

बता दें कि पिछली बार योगी सरकार ने 15 मई को महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर मुहर लगाई थी। अब एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली से पहले बड़ी खुशी दी है। राजकीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के साथ 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। अब उन्हें 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story