×

शहीद कर्नल के परिवार को CM योगी ने दिया सहारा, सलाम है देश के जांबाजों को

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

Vidushi Mishra
Published on: 3 May 2020 5:56 PM IST
शहीद कर्नल के परिवार को CM योगी ने दिया सहारा, सलाम है देश के जांबाजों को
X
शहीद कर्नल के परिवार को CM योगी ने दिया सहारा, सलाम है देश के जांबाजों को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद सब-इंस्पेक्टर के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

ये भी पढ़ें...नहीं भूलेंगे बलिदान: PM मोदी और रक्षा मंत्री ने हंदवाड़ा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों की शहादत को शत-शत नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीदों की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने ग्राम-परवाना, तहसील-सियाना, जनपद बुलन्दशहर के मूल निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा है कि कर्नल आशुतोष शर्मा की स्मृति में उनके पैतृक गांव में ‘गौरव द्वार’ का निर्माण भी कराया जाएगा। बुलंदशहर प्रशासन ने उन्हें एक पास जारी कर दिया है। इसकी मदद से वह पार्थिव शरीर को लेने के लिए जयपुर रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें...आरक्षण की मूल भावना व पिछड़े वर्गों के हितों पर प्रहार कर रही यूपी सरकार: कांग्रेस

आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए

बतातें चलें कि कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के निवासी थे। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव परवाना में जन्मे कर्नल आशुतोष शर्मा रविवार को आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।

जैसे ही आशुतोष शर्मा के शहीद होने की खबर गांव में पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया। उनका घर बुलंदशहर के गांव इलना परवाना में है, जबकि उनका परिवार जयपुर में रहता है।

पहले उनका परिवार इसी गांव में रहा करता था लेकिन कुछ साल पहले यह लोग यहां से चले गए थें। गांव वालों ने बताया कि शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा 15 साल पूर्व माता पिता संग जयपुर में जाकर बस गए थे।

उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई बुलंदशहर डीएवी इंटर कॉलेज से की थी। शहीद कर्नल के चचेरे भाई ने बताया कि बुलंदशहर के पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका बचपन भी यहीं बीता है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story