×

नहीं भूलेंगे बलिदान: PM मोदी और रक्षा मंत्री ने हंदवाड़ा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Shreya
Published on: 3 May 2020 4:13 PM IST
नहीं भूलेंगे बलिदान: PM मोदी और रक्षा मंत्री ने हंदवाड़ा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
X
नहीं भूलेंगे बलिदान: PM मोदी और रक्षा मंत्री ने हंदवाड़ा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठबेड़ के दौरान सीओ 21-आरआर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन सहित मूल टीम के सभी पांच सदस्य शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

PM मोदी ने ट्वीट पर शहीदों को श्रद्धांजलि को देते हुए लिखा कि हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।



यह भी पढ़ें: थाने में मंदबुद्धि युवक से डांस कराने के मामले में चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

रक्षा मंत्री ने कहा बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे

वहीं इस घटना पर रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हंदवाड़ा (J & K) में हमारे सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बेहद ही दुखद और परेशान करने वाला है।

उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनुकरणीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।



भारत शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, मैं सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए।

मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के लिए जाता है, जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।



अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि...

केंद्रीय गृह मंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए लिखा कि, अमित शाह ने मैं जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को नमन करता हूं।

राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के ऋणी रहेंगे। उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।



क्या है पूरा मामला?

कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में भी भारतीय सेना के जवान देश की सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवार को पता चला कि कुछ आतंकियों ने एक घर में लोगों को बंधक बना लिया है।

जिसके बाद भारतीय सेना हरकत में आ गई और आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: अनुष्का से फ्लर्ट करते देख फैन पर चिल्ला पड़े थे रणवीर सिंह, दी थी ये धमकी

दो आतंकवादियों का मौके पर ही सफाया

जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सेना ने दो आतंकवादियों का मौके पर ही सफाया कर दिया। दुःख की बात ये रही कि इस मुठभेड़ में दो सेना के अधिकारी, सेना के दो जवान और जेके पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए।

इस मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा भी शामिल थे जिन्हें 2019 में सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। जो देश के लिए शहीद हो गए। मरने वाले दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। एक आतंकी स्थानीय बताया जा रहा है।

ये हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सीओ 21-आरआर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन सहित मूल टीम के सभी पांच सदस्य शहीद हो गए हैं।

उस दिन कर्नल आशुतोष शर्मा ने कहा था- मेरी यूनिट तो मेरा घर है

यह बात है तीन अप्रैल 2020 की। जब हंदवाड़ा और सोपोर में सेना द्वारा अलग-अलग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें चार आंतकी और उनके पांच समर्थक गिरफ्तार किए गए।

इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। यह ऑपरेशन कर्नल आशुतोष शर्मा की वीरता की कहानी कहता है।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में डबल मर्डर की वारदात से कांप उठा ये जिला, इलाके में दहशत

हंदवाड़ा में पकड़े गए आतंकी और उनके समर्थक

परवेज अहमद चोपान पुत्र अब्दुल रशीद चोपान निवासी शतपुरा लंगेट (आतंकी)

मुदसिर अहमद पंडित पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ईदगाह मोहल्ला लंगेट (आतंकी)

मोहम्मद रफी शेख पुत्र मोहम्मद एहसान शेख निवासी ईदगाह मोहल्ला लंगेट (आतंकी)

बुरहान मुश्ताक वानी पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी तुलवारी लंगेट (आतंकी)

आजाद अहमद भात पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी शालपुरा लंगेट (आतंकी समर्थक)

अलताफ बाबा पुत्र सलीम दीन निवासी रफियाबाद बाबागुंड (आतंकी समर्थक)

इरशाद अहमद निवासी सिलीकूट उड़ी (आतंकी समर्थक)

यह भी पढ़ें: अभी-अभी बम धमाका: कश्मीर में मची अफर-तफरी, कई लोग जख्मी

हंदवाड़ा में बरामद हथियार

एके-47 – 3

एके-47 मैगजीन- 8

एके राउंड – 332

हैंड ग्रेनेड -12

पिस्टल- 3

पिस्टल मैगजीन – 6

पिस्टल राउंड -24

लश्कर आतंकी संगठन का लेटर पैड

मेरे सभी साथी जवान घर के सदस्य हैं

इस सफलता के बाद कर्नल आशुतोष शर्मा ने अपनी यूनिट के जवानों की काफी हौसला अफजाई की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यूनिट मेरा घर है। मेरे सभी साथी जवान घर के सदस्य हैं। बता दें कि कर्नल आशुतोष शर्मा को उनकी वीरता के लिए साल 2019 में सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: घर वापसी पर घिरी केंद्र सरकार, विपक्ष ने पूछा पीएम केयर्स फंड कहां गया

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story