TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM योगी का बड़ा ऐलान: यूपी में उड़ेंगे हिंदुस्तान एयरोनेटिक्स के निर्मित विमान

डिफेन्स एक्सपो के पूर्व यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बजट में छह डिफेन्स कोरीडोर बनाने की बात कही थी जिसमें दो कोरीडोर यूपी में ही बनने जा रहे हें। जिसके लिए प्रदेश ने पहले ही अपनी तैयारी कर ली थी ।

SK Gautam
Published on: 4 Feb 2020 10:04 PM IST
CM योगी का बड़ा ऐलान: यूपी में उड़ेंगे हिंदुस्तान एयरोनेटिक्स के निर्मित विमान
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि हम रक्षा क्षेत्र में काफी आगे बढ रहे हैं और जल्द ही एचएएल के निर्मित डोजियर विमान सेवाए लखनऊ से वाराणसी आगरा बरेली के लिए शुरू होगी। यह 19 सीट वाला विमान होगा। उन्होंने कहा कि इस समय छह एयरपोर्ट काम कर रहे हैं जबकि 11 पर काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

दो कोरीडोर यूपी में ही बनेंगे

डिफेन्स एक्सपो के पूर्व यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बजट में छह डिफेन्स कोरीडोर बनाने की बात कही थी जिसमें दो कोरीडोर यूपी में ही बनने जा रहे हें। जिसके लिए प्रदेश ने पहले ही अपनी तैयारी कर ली थी ।

ये भी देखें : पत्नी का गला काट कर पति ने गाया राष्ट्र गान, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- हम सब के लिए एक अवसर आया है कि जब देश के प्रधानमंत्री की भवनाओं के अनुरूप प्रदेश में डिफेंस सिस्टम के लिए हम काम कर सके। डिफेंस में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं है । इसी के लिए एयरोस्पेस के लिए हमने पहले ही अपनी नीति घोषित कर दी है । उत्तर प्रदेश के पास बहुत बड़ा लैंड बैंक भी है।

डिफेंस एक्सपो एक बड़ा प्लेटफॉर्म है

उत्तर प्रदेश में डिफेंस एक्सपो हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर सकता है इसके लिए डिफेंस एक्सपो एक बड़ा प्लेटफॉर्म है , जिसके लिए उत्तर प्रदेश तैयार है । योगी आदित्यनाथ हाल के साथ उत्तर प्रदेश उवन करने जा रहा है । जिसमें हम यात्री सेवाओ के लिए विमान लेंगे जिससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

ये भी देखें : डिफेंस एक्सपो- 2020 के जरिये यूपी पुलिस दिखाएगी अपना दम

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 11 एयरपोर्ट पर काम हो रहा है । इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को साल के अंत तक खोल देगे । गंगा एक्सप्रेस वे पर भी हम काम कर रहे है । निवेश और रोजगार के लिए एक्सपो एक बड़ा मौका है ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story