TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM योगी का प्लेन: जिसे इस जंग में सौंप दिया, बनाया ये नया प्लान

उत्तर प्रदेश में कोरोना की जंग लड़ने में इस्तेमाल होने वाले जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को मंगाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी स्टेट प्लेन स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिया है।

Vidushi Mishra
Published on: 4 Jun 2020 10:50 AM IST
CM योगी का प्लेन: जिसे इस जंग में सौंप दिया, बनाया ये नया प्लान
X

लखनऊ: कोरोना महामारी से आज पूरा देश लड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोरोना की जंग लड़ने में इस्तेमाल होने वाले जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को मंगाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी स्टेट प्लेन स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिया है। साथ ही 9 जून को ट्रूनेट मशीनों की एक खेप लेने मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज गोवा जाएगा। ये सभी मशीनें कोरोना जांच के लिए से बहुत जरूरी हैं इसलिए सीएम योगी ने तुरंत इन मशीनों को लाने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें... कांग्रेस ने सहायक शिक्षकों की भर्ती कोर्ट में अटकने पर यूपी सरकार को घेरा

सीएम का सरकारी जहाज

कम समय में जल्द से जल्द मशीनों को लाने और तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सीएम का सरकारी जहाज स्वास्थ्य विभाग के काम आ रहा है। जिससे हालातों को बिगड़ने से रोका जा सके।

उत्तर प्रदेश में ये पहली दफा हुआ है कि किसी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य उपकरणों को लाने के लिए स्टेट प्लेन की मदद ली जा रही है। लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में यह पहली बार नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें...इस पार्टी के कांग्रेस में विलय का भारी विरोध, कई मंत्री सोनिया के प्रस्ताव के खिलाफ

स्टेट प्लेन गोवा भेज चुके

बता दें सीएम योगी इससे पहले वह दो बार मेडिकल इक्विपमेंट मंगाने के लिए वह अपना सरकारी जहाज बैंगलोर और गोवा भेज चुके हैं।

ऐसे में ट्रूनेट मशीनों की जरूरतों को देखते हुए सीएम योगी इससे पहले 1 जून 2020 को स्टेट प्लेन गोवा भेज चुके हैं, जहां से 21 मशीनें प्रदेश में आई थीं।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी भूकंप से थर्रायी धरती, डरकर लोग घरों से बाहर भागे

डेढ़ घंटे में कोरोना की जांच रिपोर्ट

ये सभी मशीनें इमरजेंसी ऑपरेशन में बेहद कारगर साबित हो रही हैं। इन मशीनों से एक से डेढ़ घंटे में कोरोना की जांच होकर रिपोर्ट आ जाती है। सीएम की उद्देश्य प्रदेश के सभी जनपदों को एक-एक ट्रूनेट मशीनें देने की है, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा सके।

इससे पहले लॉकडाउन के चलते देश के दूसरे राज्य से कोरोना की जांच किट प्रदेश में लाना एक बड़ी समस्या बन गई थी। तब सीएम योगी ने 7 अप्रैल 2020 को अपना सरकार जहाज बैंगलोर भेजा था और वहां से 150 ए स्टार फॉर्टिट्यूड किट-2.0 मंगवाया था। इसी तरफ सीएम योगी प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...यूपी में कोरोना के 3,383 सक्रिय मामले, अब तक 5,257 मरीज इलाज से हुए ठीक



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story