TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोरखपुर में लगेगा कोका कोला का प्लांट, लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जल्द ही गोरखपुर में कोका कोला का नया बॉटलिंग प्लांट स्थापित हो सकता है। कोका कोला इंडस्ट्रीज की ओर से गोरखपुर में उद्योग स्थापित करने के लिए मांगी गई करीब 30 एकड़ जमीन की रूपरेखा तैयार हो गई है।

Ashiki
Published on: 9 Jan 2021 9:01 PM IST
गोरखपुर में लगेगा कोका कोला का प्लांट, लोगों को मिलेगा रोजगार
X
गोरखपुर में लगेगा कोका कोला का प्लांट, 500 को मिलेगा रोजगार

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जल्द ही गोरखपुर में कोका कोला का नया बॉटलिंग प्लांट स्थापित हो सकता है। कोका कोला इंडस्ट्रीज की ओर से गोरखपुर में उद्योग स्थापित करने के लिए मांगी गई करीब 30 एकड़ जमीन की रूपरेखा तैयार हो गई है। 207 एकड़ में स्थापित किए जा रहे भीटी रावत इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग स्थापित करने के लिए गीडा प्रशासन ने प्लॉट आवंटन संबंधी विज्ञापन जारी कर दिया है। सरकार की नीति के अनुसार बड़े प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को बिना इस में भाग लिए ही प्लॉट का आवंटन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Jaunpur News: HC के आदेश से प्रशासन आया हरकत में, अतिक्रमण हटाने में जुटें

मल्टीनेशनल कंपनी कोकाकोला का बॉटलिंग प्लांट देश के कई हिस्सों में है। कंपनी सीधे यह प्लांट लगाने की बजाय फ्रेंचाइजी देती है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (फैजाबाद) में बॉटलिंग प्लांट मौजूद है। वहां प्लांट चलाने वाली फर्म ने गोरखपुर में भी प्लांट लगाने की इच्छा जताई है। इसके लिए फार्म की ओर से 32 एकड़ जमीन की मांग की गई थी । कंपनी ने करीब 200 करोड़ रुपए निवेश का भी प्रस्ताव दिया है । इस बात की भी उम्मीद जताई है कि कम से कम 500 लोगों को इस बॉटलिंग प्लांट में रोजगार मिलेगा । वही गीडा प्रशासन ने भीटी रावत में यह जमीन देने का प्रस्ताव दिया है।

कोका कोला को दी जाएगी जमीन

गीडा सीईओ संजीव रंजन का कहना है कि भीटी रावत औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्लॉटों के आवंटन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कोका कोला बॉटलिंग प्लांट के अलावा शुद्ध प्लस की ओर से भी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए प्लॉट की मांग की गई है। सरकार की औद्योगिक नीति के तहत ए प्लस श्रेणी के उद्योगों को आवंटन की प्रक्रिया में भाग लिए बिना भी भूखंड का आवंटन किया जा सकता है। इन कंपनियों से निवेश के संबंध में बात की जाएगी। उसी के आधार पर प्लॉट आवंटन संबंधी निर्णय होगा।

गीडा में काम कर निकलते कर्मचारी

शुद्ध प्लस भी करेगा करोड़ों का निवेश

भीटी रावत इंडस्ट्रियल एरिया करीब 207 एकड़ का होगा। फिलहाल इसमें सबसे बड़ा प्लॉट 25 एकड़ का और सबसे छोटा प्लॉट 1 एकड़ का है। कोका कोला इंडस्ट्रीज ने 30 एकड़ और शुद्ध प्लस कंपनी की ओर से 25 से 30 एकड़ जमीन की मांग की गई है। इस औद्योगिक क्षेत्र में शॉपिंग कंपलेक्स डिस्पेंसरी फायर स्टेशन आदि का भी निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भरभराकर गिरा मकान: मच गया बहराइच में हड़कंप, मलबे में दबे कई मजदूर

39 भू-खंड के लिए गीडा ने निकाला है विज्ञापन

भीटी रावत औद्योगिक क्षेत्र में भूखंडों के आवंटन के लिए 15 जनवरी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदन और शुल्क जमा पूरी तरह से ऑनलाइन ही किया जा सकता है। अलग-अलग प्लॉटों के साइज के आधार पर भूखंडों की कीमत निर्धारित की गई है। गीडा ने 39 भू-खंड़ों के लिए आवेदन किया है। आवेदन वेबसाइट- www.gidagkp.in पर किया जा सकता है।

बड़े भू-खंड का कम रेट

आकार(वर्ग मीटर) दर (रुपये)

0-4000 6000

4001- 20 हजार। 5600

20001- 80 हजार 5200

80001 से ज्यादा 4800

गोरखपुर से पूर्णिमा श्रीवास्तव



\
Ashiki

Ashiki

Next Story