×

प्रदेश में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरी तैयारी: अमित मोहन प्रसाद

अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाने के लिए हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जन जागरण कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 21 March 2020 7:03 PM IST
प्रदेश में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरी तैयारी: अमित मोहन प्रसाद
X

लखनऊ: अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाने के लिए हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जन जागरण कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हमारे प्रदेश में कुल 25 सक्रमण के मामले सामने आए हैं जिनका विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें...कोरोना के खिलाफ PM मोदी का मंत्र, सतर्कता ही बचाव, घबराएं नहीं

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 25 मरीजों में से 8 ऐसे मरीज हैं जो पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। उन्होंने बार-बार टेस्टिंग की बात आ रही थी तो टेस्टिंग की फैसिलिटी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले तीन मेडिकल कॉलेज में परीक्षण का काम चल रहा था अब उसे बढ़ाकर छह कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इसे जोड़कर 10 तक ले जाएं।



यह भी पढ़ें...यूपी में कोरोना की रोकथाम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: सीएम योगी

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू किया जा रहा है जैसा कि अनुरोध किया गया है कि लोग अपने घरों में रहेंगे। उस दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग और पंचायत राज विभाग इनके द्वारा सार्वजनिक स्थलों का अस्पतालों का भी संक्रमण और वहां पर व्यापक सफाई का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ जो हमारे चिकित्सालय हैं उनमें जो कोरोना वायरस के मरीज हैं उनके इलाज का एक मॉक ड्रिल भी किया जाएगा जो पूरे प्रदेश के चिकित्सालयों में होगा।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story