×

प्रियंका गांधी की जासूसी! कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी CM ने दे दिया ऐसा बयान

व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है तो वहीं बीजेपी भी सरकार के बचाव में उतर आई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कांग्रेस पर पलटवार किया।

Dharmendra kumar
Published on: 4 Nov 2019 11:49 AM IST
प्रियंका गांधी की जासूसी! कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी CM ने दे दिया ऐसा बयान
X

वाराणसी: व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है तो वहीं बीजेपी भी सरकार के बचाव में उतर आई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में ऐसी क्या बात है जो सरकार उनकी जासूसी कराएगी। प्रियंका गांधी ट्विटर पर राजनीति करने वाली नेता हैं।

यह भी पढ़ें...करतारपुर कॉरिडोर खुलने से पहले बड़ा खुलासा! गुरुद्वारे के पास चल रहे आतंकी कैंप

विपक्ष ना दे हमें नसीहत

मीडिया से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने बिजली विभाग में हुए भविष्य निधि घोटाले पर भी सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि ये मामला सरकार के बनने से पहले का है। फिलहाल जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमें विपक्ष के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। सरकार ईमानदारी से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़! शाह से मिलेंगे फडणवीस, सोनिया से पवार

प्रदूषण को रोकने की हो रही है कोशिश

प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी डिप्टी सीएम से सवाल किए गए। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। इसे रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही इसके बेहतर नतीजे सामने आएंगे। राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें...दिल्ली: आज से ऑड इवन शुरू, नियम तोड़ने पर कट गया चालान

कांग्रेस ने लगाया जासूसी का आरोप

बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर प्रियंका गांधी की जासूसी करने का आरोप लगाया है। क्रांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को भी व्हाट्सएप की ओर से स्पाईवेयर से जुड़ा मैसेज मिला है। सुरजेवाला का कहना है कि जो फोन हैक किए गए, जब उन पर व्हाट्सऐप ने मैसेज भेजा तो ऐसा ही मैसेज प्रियंका गांधी को भी आया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इस मामले की जांच करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story