×

कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज, FM रेडियो को आर्थिक पैकेज देने की मांग

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व पूर्व सदस्य दूरदर्शन सलाहकार समिति चौधरी यशपाल सिंह ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ईमेल किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 25 May 2020 7:22 PM IST
कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज, FM रेडियो को आर्थिक पैकेज देने की मांग
X

मेरठ: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व पूर्व सदस्य दूरदर्शन सलाहकार समिति चौधरी यशपाल सिंह ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ईमेल किया है। मांग रखी कि लोकप्रिय चैनल एफएम रेडियो को चालू रखने के लिए आर्थिक पैकेज दिया जाए। वर्तमान में इसकी स्थिति बहुत कमजोर है। रेडियो एफएम पूरे देश में लोकप्रिय है। खासकर किसानों एवं मज़दूर वर्ग में यह उनके लिए मनोरंजन का एक अच्छा साधन है।

ये भी पढ़ें...बढ़ रही तबाही: अलर्ट हुए डीएम ने बनाई रणनीति, ऐसे करेंगे सामना

पत्रकारों का 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा

चौधरी यशपाल सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार को अलग से ईमेल किया। इसमें मांग रखी कि पत्रकारों का 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाए।

कहा कि पत्रकारिता से जुड़े हुए सभी व्यक्ति इस समय करोना जैसी महामारी में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाचार व सूचना सभी लोगों के पास पहुंचा रहे हैं।

विपरीत परिस्थिति के कारण पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों की लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है। सरकार को इस तरफ़ ध्यान देकर उनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर जमकर पथराव, पुलिस के साथ अभद्रता

एफएम रेडियो के संचालन

कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में कहा है कि पैकेज घोषणाओं में एफएम सेक्टर से जुड़ी किसी एक मांग या सुझाव को शामिल नहीं किया गया जो एफएम रेडियो के संचालन को प्रभावित करता है।

अगर कुछ मामूली राहत का असर होगा भी तो एमएसएमई सेक्टर के कर्ज के लिए घोषित क्रेडिट गारंटी स्कीम से होगा जिसमें कुछ छोटे एफएम ग्रुप हो सकते हैं।

लेकिन एफएम रेडियो के 371 स्टेशनों में से केवल 31 ही एमएसएमई के अंदर आते हैं और 340 इससे बाहर हैं। जाहिर तौर पर अधिकांश एफएम रेडियो स्टेशनों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें...कुलदीप सेंगर की बेटी ने अलका लांबा पर लिखाया मुकदमा, लगाया गंभीर आरोप

FM रेडियो क्षेत्र के सामने भी मुश्किल स्थिति

यहां बता दें कि सरकार के आर्थिक पैकेज में एफएम रेडियो सेक्टर को किसी तरह की राहत सहायता नहीं देने से निराश एफएम रेडियो उद्योग ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।

लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था की बढ़ी गंभीर चुनौतियों ने एफएम रेडियो क्षेत्र के सामने भी मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है। एफएम रेडियो उद्योग मौजूदा आर्थिक संकट की चुनौती से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें...कैफ का खुलासा: धोनी के साथ ऐसा करना पड़ा भारी, नहीं हुई टीम में वापसी

रिपोर्ट- सुशील कुमार



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story