×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

48 घंटे में 14 महिला अत्याचार, मामले गिना कर प्रियंका ने पूछा- कहां है मिशन शक्ति

महिला अत्याचार के मामलों को लेकर यूपी की योगी सरकार पर अक्सर निशाना साधने वाली प्रियंका ने सरकार के मिशन शक्ति अभियान पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

Newstrack
Published on: 17 Nov 2020 4:56 PM IST
48 घंटे में 14 महिला अत्याचार, मामले गिना कर प्रियंका ने पूछा- कहां है मिशन शक्ति
X
48 घंटे में 14 महिला अत्याचार, मामले गिना कर प्रियंका ने पूछा- कहां है मिशन शक्ति (Photo by social media)

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने का मुद्दा उठाया है। पिछले 48 घंटे में महिलाओं के साथ 14 बड़े अपराधों का हवाला देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा है कि उनका मिशन शक्ति कहां है?

ये भी पढ़ें:नीतीश ने दिए 11 विभाग: अपने पास रखे गृह समेत तीन, इन्हें भारी भरकम जिम्मेदारी

महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा गया है

महिला अत्याचार के मामलों को लेकर यूपी की योगी सरकार पर अक्सर निशाना साधने वाली प्रियंका ने सरकार के मिशन शक्ति अभियान पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया है जिसमें महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर के साथ ही उन्होंने लिखा भी है कि क्या यूपी के सीएम साहब यह बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा ? क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की आ रही खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई न हुई।



मिशन शक्ति के अच्छे परिणाम मिलने की जानकारी दी गई है

अपने इस बयान के साथ उन्होंने जो पोस्टर साझा किया है उसमें मिशन शक्ति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन टवीट को प्रकाशित किया गया है जिसमें मिशन शक्ति के अच्छे परिणाम मिलने की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किए गए इन टवीट में मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया है कि मिशन शक्ति के पहले , दूसरे चरण के बाद तीसरा चरण आपरेशन दुराचारी होगा जिसमें समाज का सहयोग लेकर दुराचारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह का ‘गुपकार गैंग’ पर वार, सोनिया और राहुल से पूछे ये तीखे सवाल

प्रियंका ने पेश की है अपराधों की सूची

बस्ती में दुष्कर्म के बाद दलित युवती की निर्मम हत्या। कानपुर में छः साल की बच्ची की निर्मम हत्या।

शाहजहांपुर में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म।

रामपुर में युवती पर एसिड से अटैक ।

मेरठ में महिला की गला दबाकर हत्या।

गोंडा में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगाई फांसी ।

कन्नौज में खेत गई किशोरी से युवकों ने की छेड़छाड़। सीतापुर में बाजार गई लड़की से छेड़छाड़।

गोरखपुर में 7 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म ।

हरदोई में महिला के साथ दुष्कर्म।

फतेहपुर में दो सगी बहनों की हत्या रेप के बाद हत्या की आशंका ।

बुलंदशहर में न्याय न मिलने से आहत गैंगरेप पीड़िता ने दी जान।

ललितपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत ।

बहराइच में महिला के गर्दन पर हसिया से हमला

रिपोर्ट- अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story