TRENDING TAGS :
कांग्रेस का एक दिन का उपवास, सरकार के कार्यों पर जताई नाराजगी
उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर शहर कमेटी कमेटी इटावा के तत्वावधान में एक दिवसीय उपवास उ.प्र. सरकार में हुए 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला, पशुपालन घोटाला, पी.पी.किट घोटाला
इटावा (यूपी): उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर शहर कमेटी कमेटी इटावा के तत्वावधान में एक दिवसीय उपवास उ.प्र. सरकार में हुए 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला, पशुपालन घोटाला, पी.पी.किट घोटाला, मास्क घोटाला, तथा पैट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा बृद्धि के विरोध में नुमाइश मैदान इटावा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया गया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि जिस प्रकार उ.प्र. की सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब गई है, जिस व्यक्ति को देश के महामहिम राष्ट्रपति का नाम नहीं पता वो टॉप शिक्षक बन जाता है, यह इस सरकार के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रतीक बन गया है।
सरकार के मंत्री तथा उनके परिजन पैसे लेकर लोगों को भर्ती करा रहे हैं। इस कोरोना महामारी में पी.पी.किट तथा मास्कों की घोटाला कर लिया जाता है इस सरकार में भ्रष्टाचार अपनें चरम पर है। दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा डीजल पैट्रोल के दामों मे बेतहाशा बृद्धि करके कोरोना के कारण हुए इस बेरोजगारी के माहौल लोगों की जेब काटने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:ICICI बैंक ग्राहकों को खुशखबरी, अब घर बैठे खुलेगा खाता और जमा होगा KYC
पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में डूबी उ.प्र. सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी का आन्दोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा। जनहित में कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक हम जनता की आवाज बनेंगे और इस केंद्र तथा जनविरोधी सरकारों को उखाड़ने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें:अभी-अभी हिली धरती: भूकंप के जोरदार झटके से कांपा देश, दहशत में स्थानीय लोग
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव, हंशमुखी शंखवार,संजय तिवारी, आर.बी. सिंह पाल, कमला वर्मा, रामजीवन कुशवाहा, हरेंद्र सिंह, सरवरी बेगम, आनन्द दुबे, सतेन्द्र महेश्वरी,पदम दुबे, शोजब रिजवी, सचिन शंखवार, यासीन राईन, धर्मवीर यादव, बाबू अली, असलम अंसारी, राशिद अंसारी,आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।
रिपोर्ट- उवैश चौधरी
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।