×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विकास एंकाउंटर में मौजूद सिपाही को कोरोना, प्रशासन में मचा हड़कंप

यूपी पुलिस की टीम जिस एसयूपी में विकास दुबे को लेकर उज्जैन से कानपुर वापस आ रही थी, उसमें सवार एक पुलिस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

Newstrack
Published on: 12 July 2020 4:04 PM IST
विकास एंकाउंटर में मौजूद सिपाही को कोरोना, प्रशासन में मचा हड़कंप
X

कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे जिसको पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने दिन रत एक कर दिया था और उसके सिर पर पांच लाख रूपये का इनाम भी रखा था। विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया था।

उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

बताया जा रहा है कि उज्जैन से लेकर आ रही जिस एसयूवी में विकास दुबे था उसी कार पर सवार एक कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि शनिवार देर रात कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आयी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें: बच्चों का यौन शोषण: मठ संचालक करता था गंदी हरकत, शिष्य के साथ भेजा गया जेल

यूपी पुलिस की टीम जिस एसयूपी में विकास दुबे को लेकर उज्जैन से कानपुर वापस आ रही थी, उसमें सवार एक पुलिस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

एसयूवी वाहन में चार और पुलिसकर्मी सवार थे

अधिकारी ने बताया कि उसी एसयूवी वाहन में चार और पुलिसकर्मी सवार थे। विकास को उज्जैन से लेकर आ रही एसयूवी कानपुर के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी थी। इसके बाद कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे विकास को पुलिस ने मार गिराया था।

ये भी देखें: अमिताभ पर बड़ी खबर: अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात, लग रहा फैंस का ताता

बता दें कि संक्रमित कांस्टेबल को भी मुठभेड़ के दौरान चोटें आयीं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story