×

गोरखपुर: मुहर्रम के जुलूस को लेकर विवाद, बेनतीजा रही पुलिस की बैठक

 इमामबाडा स्टेट के सज्जादा नशीन अदनान फर्रुख अली शाह और मतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। लेकिन बैठक बेनतीजा रही।

Aditya Mishra
Published on: 24 March 2023 5:27 PM GMT
गोरखपुर: मुहर्रम के जुलूस को लेकर विवाद, बेनतीजा रही पुलिस की बैठक
X

गोरखपुर: पुलिस प्रशासन द्वारा मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए आये ऊंटों को वापस भेजने से नाराज शहर भर के इमाम चौक व जुलूसों के मुतवल्ली व अन्य लोग विरोध करने के लिए इमामबाड़ा स्टेट पहुंचे।

सूचना होने पर मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप वर्मा राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे व एलआईयू के लोग इमामबाड़ा स्टेट पहुंचे।

ये भी पढ़ें...नहीं थम रहा पत्रकारों पर हमले का सिलसिला, अब ये बने निशाने

इमामबाडा स्टेट के सज्जादा नशीन अदनान फर्रुख अली शाह और मतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। लेकिन बैठक बेनतीजा रही।

बैठक के नतीजे को लेकर जब एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव से मुहर्रम के जुलूस में ऊंटों के शामिल होने के सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

अब सवाल यह उठता है कि वह निर्णय जो पुलिस और प्रशासन के लोगों को मोहर्रम शुरू होने से पहले ले लेना चाहिए उसे मुहर्रम की चार तारीख हो जाने तक लम्बित क्यों किया जा रहा है?

वहीं लोगों में यह भी चर्चा है, कि जिला शांति समिति व थानों पर आयोजित बैठकों में डीजे व ऊंट पर प्रतिबंध की बात कही गई थी।

ये भी पढ़ें...मिर्जापुर में पत्रकार के उत्पीड़न पर डीजीपी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

दूसरी ओर कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पिछले दिनों इमाम चौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने एक मीटिंग का आयोजन कर प्रशासन के लोगों को आमंत्रित किया लेकिन स्थानीय थानों की पुलिस के अलावा प्रशासन का कोई जिम्मेदार उस मीटिंग में नही पहुंचा, जिससे प्रतिबन्ध की जानकारी लोगों को नहीं हों सकी।

गंगा जमुनी तहजीब रखनी होगी बरकरार

बताते चलें कि उक्त बैठक में शहर के सभी इमाम चौक व जुलूसों के मतवल्ली के अलावा समाजसेवी व गणेश प्रतिमा के आयोजक इकट्ठा हुए थे।

बहरहाल जिला प्रशासन मोहर्रम और गणेश चतुर्दशी को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कितना गम्भीर है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन शहर की गंगा जमुनी तहजीब और परम्परा को कायम रखने के लिए लोगों को चौकन्ना रहना होगा।

ये भी पढ़ें...Maruti Suzuki के इन कारखानों में 2 दिनों तक नहीं बनेगी एक भी कार, लेकिन क्यों?

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story