×

Maruti Suzuki के इन कारखानों में 2 दिनों तक नहीं बनेगी एक भी कार, लेकिन क्यों?

वाहन बाजार में मंदी के कारण कंपनी ने अपने उत्पादन में 33.99 फीसदी तक की कटौती की है। मारुति की ओर से ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है।

Aditya Mishra
Published on: 21 March 2023 10:36 PM GMT (Updated on: 21 March 2023 11:03 PM GMT)
Maruti Suzuki के इन कारखानों में 2 दिनों तक नहीं बनेगी एक भी कार, लेकिन क्यों?
X

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के गुरुग्राम-मानेसर प्लांट 7 और 9 सितंबर को बंद रहेंगे और पैसेंजर गाड़ियों का प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा 2012 के बाद पहली बार किया जा रहा है।

वाहन बाजार में मंदी के कारण कंपनी ने अपने उत्पादन में 33.99 फीसदी तक की कटौती की है। मारुति की ओर से ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है।

ये भी पढ़ें...बहुत खतरनाक पाकिस्तान: ये जान लें इमरान को सपोर्ट करने वाले देश

ये सातवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वह हरियाणा में स्थित अपने इन दो विनिर्माण संयंत्रों में 7 और 9 सितंबर को विनिर्माण परिचालन को पूरी तरह बंद रखेगी।

एमएसआई ने कहा कि इन दोनों दिनों को शून्य उत्पादन दिन के रूप में देखा जाएगा। गंभीर मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटो उद्योग की इस दिग्गज कंपनी ने अगस्त में अपने उत्पादन में 33.99 प्रतिशत की कटौती की थी। मारुति पिछले सात महीनों से लगातार अपने उत्पादन में कटौती कर रही है।

ये भी पढ़ें...खेराज हत्याकांड: इस गैंगस्टर को मौत के दो साल बाद मिली उम्र कैद की सजा

अगस्त 2019 में 1,11,370 वाहनों का निर्माण

कंपनी ने अगस्त, 2019 में कुल 1,11,370 वाहनों का निर्माण किया, जबकि एक साल पहले समान माह में कंपनी ने 1,68,725 वाहनों का उत्पादन किया था। जुलाई में, कंपनी ने अपना उत्पादन 25.15 प्रतिशत घटाकर 1,33,625 इकाईयों का उत्पादन किया था।

1 सितंबर को कंपनी ने अगस्त माह के दौरान अपनी बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट आने की जानकारी दी थी। कंपनी ने अगस्त, 2019 में कुल 1,06,413 इकाईयों की बिक्री की, जबकि अगस्त 2018 में कंपनी की बिक्री का यह आंकड़ा 1,58,189 इकाई था।

ये भी पढ़ें...कश्मीर में मौत! अलर्ट पर सुरक्षाबल, तो घाटी में नहीं बदल रहे हालात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story