×

शहर में नहीं थम रहा कोरोना का संकट, फिर सामने आए इतने नए मामले

कोरोना का संकट थमता नजर नहीं आ रहा है। 24 घंटे के अंदर कोरोना ने जिले में फिर से दस्तक दी। वाराणसी में कोरोना के 6 नए मरीज आने से लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है।

Ashiki
Published on: 25 May 2020 7:35 PM IST
शहर में नहीं थम रहा कोरोना का संकट, फिर सामने आए इतने नए मामले
X

वाराणसी: कोरोना का संकट थमता नजर नहीं आ रहा है। 24 घंटे के अंदर कोरोना ने जिले में फिर से दस्तक दी। वाराणसी में कोरोना के 6 नए मरीज आने से लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है। वाराणसी के अलावा 1 जौनपुर और 1 हरियाणा के करनाल का रहने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज, FM रेडियो को आर्थिक पैकेज देने की मांग

24 घंटे के अंदर कोरोना के 24 मरीज

सोमवार को जिले में कोरोना के 224 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। 216 प्रणाम नेगेटिव और 8 परिणाम पॉजिटिव आए हैं। 8 में से 6 मरीज वाराणसी के ,1 जौनपुर एवं 1 करनाल हरियाणा की है वाराणसी के 6 पॉजिटिव मरीजों में 3 प्रवासी हैं जो कि मुंबई से वाराणसी आए, 1 ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल, 1 स्वास्थ्य कर्मी एवं 1 स्थानीय टेलर है।

ये भी पढ़ें: क्या है जूम एप से जुड़ा ताजा विवाद और चीन से इसका कनेक्शन, यहां जानें

3 प्रवासियों मरीजों में से एक 24 वर्षीय मरीज ग्राम बिहड़ा थाना मिर्जामुराद का रहने वाला है। मुंबई से पिकअप द्वारा वाराणसी आया। मुंबई में यह मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था l दूसरा 1 वर्षीय बच्चा ग्राम सिसवा थाना कपसेठी से है। यह अपने माता-पिता के साथ मुंबई से ट्रक द्वारा वाराणसी वापस आया। इसका पिता मुंबई में ड्राइवर है। तीसरा 29 वर्षीय मरीज ग्राम छोटी गुगली थाना चोलापुर का निवासी है l मुंबई से बस द्वारा वाराणसी आया। मुंबई में यह एक बैंक में काम करता था।

पुलिस कांस्टेबल भी संक्रमित

कोरोना की गिरफ्त में आने वालों ने टैफिक पुलिस का कॉन्स्टेबल भी है। यह मरीज मानसिक अस्पताल पांडेपुर के पीछे गायत्री नगर कॉलोनी (धोबी घाट) थाना कैंट में एक किराए के मकान पर रहता है। फिलहाल वाराणसी में हॉटस्पॉट की संख्या 78 हो गई है। 22 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 56 है, जिसमें 06 ऑरेंज जोन में एवं 50 रेड जोन में हैं। वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव पेशेंट की संख्या 152 हो चुकी है।

रिपोर्ट: संगीता सिंह

ये भी पढ़ें: मेरठ में बढ़ रहा अपराध: आपसी विवाद में दनादन चले पत्थर, मौके पर पहुंची पुलिस

अब कुत्तों का डर: सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, कोरोना वायरस फैलने का डर

अब कुत्तों का डर: सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, कोरोना वायरस फैलने का डर

Ashiki

Ashiki

Next Story