TRENDING TAGS :
कोरोना से कोहराम: लखनऊ-कानपुर में बीते 24 घंटे में मिले इतने मरीज, मचा हड़कंप
यूपी में, सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2983 नये मामले सामने आये, जिसमे फिर एक बार सबसे ज्यादा 611 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है
लखनऊ। यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड चिकित्सालयों में लेवल-2 और लेवल-3 के 50 हजार बेडों को जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों को लाने के लिए सभी सरकारी चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों की एम्बुलेंसों में से 50 प्रतिशत कोविड मामले में इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया है। यूपी सरकार ने अब तक 26 लाख 89 हजार 973 सैम्पलों की जांच की जा चुकी हैै। प्रदेश में कल यानी सोमवार को एक दिन में 66,713 सैम्पल की जांच की गयी।
प्रदेश में बीते 24 घंटंे में कोरोना के नये मामले आये है और अभी 41हजार 222 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 13,045 मरीज होम आइसोलेशन, 1,353 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 152 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। अब तक 57,271 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
अरबाज-मलाइका का राज: एक-दूसरे पर छिड़ते थे जान, इसलिए टूटा रिश्ता
सबसे ज्यादा 611 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले
यूपी में, सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2983 नये मामले सामने आये, जिसमे फिर एक बार सबसे ज्यादा 611 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है। इस दौरान यूपी में 41 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 1817 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 08 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।
इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण लखनऊ व गोरखपुर में 04-04, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर व आजमगढ़ में 03-03, रामपुर व इटावा में 02-02 तो वाराणसी, अयोध्या शाहजहांपुर, चन्दौली, महाराजगंज, गोण्डा, मैनपुरी, लखीमपुर-खीरी व अम्बेडकरनगर में भी कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 1878 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 41 हजार 222 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि अब तक 57 हजार 271 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किये जाने के संबंध में बैठक की
राजधानी लखनऊ में लगातार मिल रहे है सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है, जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 611 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही लखनऊ में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4638 पहुंच गई हैं और अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन जिलों का भी है बुरा हाल
लखनऊ के अलावा जिन जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे है उनमे बीते 24 घंटों में कानपुर नगर में 259, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112 और वाराणसी में 109 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही रामपुर में 99, बरेली में 98, गोरखपुर में 77, झाँसी में 73 व गाजियाबाद में 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ
भारत ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए यहां तैनात की राइफल वूमन, जानें इनके बारे में