×

कोरोना का असरः थमी वाहनों की रफ्तार, बेकारी को मजबूर चालक-क्लीनर

लॉकडाउन में सबकुछ बंद है। वाहन चल नही रहे, कोरोना वायरस को लेकर सवारियां भी खतरा मोल नही ले रहीं। डेली कमाने-खाने वालों को अधिक मुसीबतें हो रही हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 1 April 2020 9:16 AM IST
कोरोना का असरः थमी वाहनों की रफ्तार, बेकारी को मजबूर चालक-क्लीनर
X

कन्नौज: ''भैया, इस लॉकडाउन में तो बहुत दिक्कत हो गई। आठ दिनों से घर पर टेंपो खड़ा है। जिले के ठठिया-मानीमऊ मार्ग पर चलाता रहा हूं। लेकिन बंदी की वजह से गाड़ी खड़ी है। पैसा न आने की वजह से खाने व कमाने की परेशानी हो रही है। दो-चार दिन की बात होती तो किसी तरह झेल लेता, लेकिन 21 दिन लॉकडाउन में सबकुछ बिगड़ जाएगा।''

वाहनों की थमी रफ्तार तो चालक-क्लीनर हो रहे परेशान

यह दर्द कन्नौज के सिर्फ ब्लॉक सदर क्षेत्र के गुखरू ग्राम पंचायत के सुल्तनापुर गांव निवासी नाहर खां का ही नही है, बल्कि उन हजारों चालक, क्लीनर व कंडेक्टरों की दिक्कत है जो अपना व परिवार का पालन पोषण मोटरबाजी से करते हैं। लॉकडाउन में सबकुछ बंद है। वाहन चल नही रहे, कोरोना वायरस को लेकर सवारियां भी खतरा मोल नही ले रहीं।

ये भी पढ़ेंःनिजामुद्दीन केस: सरकार का बड़ा फैसला, ऐसे लोगों का टूरिस्ट वीजा किया बैन

8 दिन टेम्पो चालक परेशान, बेकारी झेल रहे

दरअसल, 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' रहा। आपाधापी के बीच दो दिन बाजार खुला, लेकिन चैत्र नवरात्र की शुरुआत से 25 से लगातार बंदी चल रही है। अधिकतर दुकानों के शटर गिरे हैं। वाहनों के इंजन बंद हैं। डेली कमाने-खाने वालों को अधिक मुसीबतें हो रही हैं। कई लोग सरकारी राहत का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मिल नहीं पार ही।

ये भी पढ़ेंःकोरोना ने दुनियाभर में मचाई तबाही, अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर आई बड़ी खबर

स्कूली बच्चे कर रहे मस्ती, चल रही छुट्टी

ये लॉकडाउन क्या है, बच्चों को नहीं पता, लेकिन उनको यह मालुम है कि इन दिनों स्कूलों की छुट्टी चल रही है। जिस वजह से छात्र-छात्राएं गांव में खूब मस्ती कर रहे हैं। दोपहर के वक्त खाली खड़े वाहनों की सीटों पर बैठकर बातें कर रहे हैं। शाम को खेतों की ओर निकल जाते हैं। कभी-कभी सड़क किनारे का नजारा भी देखते हैं।

ये भी पढ़ेंःकर्मचारियों को तगड़ा झटका: इन राज्य सरकारों ने लिया ये बड़ा फैसला

बिना परीक्षा सब पास

मानीमऊ-ठठिया मार्ग पर स्थित सुल्तनापुर गांव निवासी अनमता कक्षा दो की छात्रा है, उसने बताया कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ती है, लेकिन अभी स्कूल बंद हैं। कक्षा चार में पढ़ने वाली निजबा ने बताया कि इस टेंपो में सुमैरा भी है जो कक्षा तीन में पढ़ती है। लेकिन इन बच्चों को पता नहीं है कि इस बार परीक्षा नहीं होगी। बिना परीक्षा के ही सभी पास हो गए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story