TRENDING TAGS :
खिड़की तोड़ फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, तलाश में जुटी बागपत पुलिस
यूपी के बागपत से कॉविड 19 हॉस्पिटल से मरीज के फरार होने का मामला सामने आया है जहा अस्पताल में भर्ती एक किशोर देर रात खिड़की को काटकर फरार हो गया है जिसकी सूचना मिलने के बाद से ही हड़कम्प मचा हुआ है और पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे हुए है ।
बागपत: कोरोना वायरस महामारी के चलते कई महीनों से लोग परेशान है और लोगो को कोरोना के कहर से बचाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकारें कर रही है तो ऐसे में कोरोनाकाल के बीच यूपी के बागपत से कॉविड 19 हॉस्पिटल से मरीज के फरार होने का मामला सामने आया है जहा अस्पताल में भर्ती एक किशोर देर रात खिड़की को काटकर फरार हो गया है जिसकी सूचना मिलने के बाद से ही हड़कम्प मचा हुआ है और पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे हुए है ।
टी-20 विश्वकप का भविष्य अंधेरे में, लेकिन तैयारी कर रही ये टीम
हॉस्पिटल की खिड़की को काटकर फरार हो गया
दरअसल आपको बता दे की मामला बागपत जिले का है जहां दोघट थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व बिहार का रहने वाला नोकर रंजन उर्फ चुलबुल एक पिस्टल व हजारों रुपये चोरी कर फरार हो गया था। जिसकी तलाश में जुटी पुलिस ने किशोर चोर को कुछ दिनों पहले ही बिहार से गिरफ्तार कर पिस्टल भी बरामद कर ली थी जिसके चलते ही आरोपी को जेल भेजने के लिए कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसकी कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे 14 जुलाई को सर्वोदय हॉस्पिटल से कॉविड 19 हॉस्पिटल खेकडा में भर्ती कराया गया था और देर रात वह हॉस्पिटल की खिड़की को काटकर फरार हो गया है।
बर्बाद हुआ ये देश: महामारी को लेकर की बड़ी गलती, अब बिछ रही लाशें ही लाशें
पुलिस में मचा हड़कंप
कोरोना पॉजिटिव किशोर के फरार होने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है ओर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटे हुए है फिलहाल फरार युवक को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम गठित कर दी गई है ।
ये पहला मामला नहीं
आपको बता दे कि कॉविड 19 हॉस्पिटल से मरीज फरार होने का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इसी हॉस्पिटल से एक कोरोना पॉजिटिव नेपाली जमाती 7 अप्रैल को खिड़की तोड़कर मौके से फरार हो गया था जिसके बाद मेरठ जोन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और नेपाली की तलाश में जुटी एसओजी व खेकडा थाना पुलिस ने जंगलो से उसे बरामद कर लिया था । अब एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज के फरार होने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
रिपोर्टर- पारस जैन, बागपत
न करें ये गलती: लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ेगा भारी, संपत्ति होगी जब्त
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।