×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना वैक्सीनेशन: लखनऊ के 6 स्थानों पर कल चलेगा ड्राई रन अभियान

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर लखनऊ के छह स्थानों पर ड्राई रन अभियान किया जायेगा। यह अभियान सीएचसी माॅल, मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, केजीएमयू, आरएमएल तथा पीजीआई में चलाया जायेगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में 5 जनवरी से ड्राई रन अभियान चलाया जायेगा।

Ashiki
Published on: 1 Jan 2021 7:34 PM IST
कोरोना वैक्सीनेशन: लखनऊ के 6 स्थानों पर कल चलेगा ड्राई रन अभियान
X
वैक्सीनेशन: UP में 5 जनवरी से ड्राई रन, कल लखनऊ के छह स्थानों पर चलेगा अभियान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर लखनऊ के छह स्थानों पर ड्राई रन अभियान किया जायेगा। यह अभियान सीएचसी माॅल, मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, केजीएमयू, आरएमएल तथा पीजीआई में चलाया जायेगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में 5 जनवरी से ड्राई रन अभियान चलाया जायेगा। इस बीच प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 871 नये मामले आये हैं।

वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही है, जिसके तहत कोविड चेन का विस्तार, स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन रखने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को चरणबद्ध तरीके से लगाने की व्यवस्था की जायेगी।

ये भी पढ़ें: लाशों का लगा अंबार: ताबड़तोड़ हादसों से कांपा यूपी, हाई-वे पर मौत का मंजर

9 दिसंबर के बाद से यूके से आने वालों का हो रहा टेस्ट

बतातें चलें कि गत 9 दिसम्बर के बाद से यूके से आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है। अब तक 2500 से अधिक सैम्पल लेकर टेस्ट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड के नये संक्रमण से लोगों को डरने व घबराने की आवश्यकता नहीं है इससे बचाव के भी वही तरीके है जो अब तक अपनाये जा रहे है। इसलिए सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।

एक दिन में इतने सैंपल कि हुई जांच

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,44,005 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,40,87,257 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें एक करोड़ से अधिक की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। प्रदेश में 13,831 कोरोना के एक्टिव मामले में से 5924 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,291 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नोएडा: अवैध शराब-गांजे की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, बरामद हुए नशीले पदार्थ

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 1263 लोग तथा अब तक कुल 5,64,541 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.21 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,80,018 क्षेत्रों में 5,00,490 टीम दिवस के माध्यम से 3,10,04,882 घरों के 15,08,14,752 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4389 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,36,519 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है।

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Ashiki

Ashiki

Next Story