TRENDING TAGS :
UP में महामारी का कहर: 24 घंटे में आए इतने कोरोना मामले, जानें, जिलों का हाल
यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या नहीं थम रही है। चिंता की बात यह है कि अब यूपी में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या नहीं थम रही है। चिंता की बात यह है कि अब यूपी में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 76 मौतें हुई है, जबकि 7 हजार 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 20 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि छोटे जिलों में भी तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने में आ रही है। राज्य के 19 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है।
ये भी पढ़ें: सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा: इन खाताधारकों को मिलेंगे 7 लाख रुपए, पढ़ें पूरी खबर
कानपुर के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को निर्देश दिए हैं कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास तथा पंचायतीराज कोविड-19 के दृष्टिगत लखनऊ के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त आदि के साथ बैठक कर इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कानपुर के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के नए टेस्टिंग लैब की स्थापना के निर्देश पर लैब के लिए मशीनों की व्यवस्था की जा रही है।
यूपी में बीते 24 घंटों में अब तक की सबसे ज्यादा 1 लाख 50 हजार 852 सैम्पलों की जांच की गई जिसके साथ ही यूपी में अब तक 72 लाख 17 हजार 980 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में आरटीपीसीआर के माध्यम से 50 हजार से ज्यादा जांच की गई। देश में आरटीपीसीआर जांच से टेस्ट किए जाने की यह सबसे बड़ी तादाद है। यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4282 पर पहुंच गई है। पजिटिवटी दर 4.14 तथा रिकवरी का प्रतिशत 76.09 है।
लखनऊ रिकार्ड तोड़ 1181 मरीजों के साथ टाप पर
यूपी में बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ रिकार्ड तोड़ 1181 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 413 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 16 मौते हुई।
इसके अलावा कानपुर नगर और प्रयागराज में 7-7, सीतापुर में 6, मथुरा में 5, गोरखपुर में 4, मुरादाबाद तथा रायबरेली में 3, वाराणसी, मेरठ, देवरिया, बाराबंकी, उन्नाव तथा औरैया 2-2 और सहारनपुर, झांसी, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, हरदोई, बिजनौर, कन्नौज, फतेहपुर, जालौन, शामली, कानपुर देहात तथा बांदा में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 5936 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
67 हजार 321 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी
मौजूदा समय में प्रदेश में 67 हजार 321 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें से 34 हजार 920 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1 लाख 44 हजार 147 लोग होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 1 लाख 09 हजार 227 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 27 हजार 442 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 37 हजार 220 कोरोना संक्रमितों में से 27 हजार 464 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 496 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में अब तक के सबसे अधिक 1181 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9260 है।
ये भी पढ़ें: पुजारी का वायरल वीडियो: पहनता बुर्का कमर पर रखता कटार, सामने आया ये मामला
कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 19 हजार 158 कोरोना संक्रमितों में से 14 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 511 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 413 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4445 हो गई हैं।
इन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 341, गोरखपुर में 246, वाराणसी में 237, गाजियाबाद में 222, गौतमबुद्ध नगर में 204, बरेली में 154, मुरादाबाद में 147, अलीगढ़ में 165, मेरठ में 259, सहारनपुर में 134, झांसी 132, देवरिया में 102, बाराबंकी में 117, आगरा में 102, महाराजगंज में 116, हरदोई में 108, मुजफ्फरनगर में 127 तथा लखीमपुर खीरी में 107 शामिल है।
इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बलिया में 79, अयोध्या में 98, शाहजहांपुर में 90, जौनपुर में 75, रामपुर में 56, कुशीनगर में 99, मथुरा में 64, इटावा में 80, बुलंदशहर में 64, उन्नाव में 78, सुल्तानपुर में 81, प्रतापगढ़ में 88, सोनभद्र मंे 75, अमरोहा में 57, मैनपुरी में 67, बदायूं में 69, रायबरेली में 65, ललितपुर में 57 तथा अमेठी में 57 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 03 कोरोना मरीज श्रावस्ती जिलें में मिले है।
ये भी पढ़ें: चिंता में सीएम योगी: यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, इन शहरों के लिए परेशान