×

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, पूरी टीम को दी गई 36 पीपीई किट

प्रथम पहल एवं भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या एवं डीन डॉक्टर एनएस सेंगर को कोरोना वॉरियर्स एवं डॉक्टर्स को उनकी सुरक्षा के लिए 36 पीपीई किट दी गई।

Ashiki
Published on: 7 Jun 2020 7:00 PM IST
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, पूरी टीम को दी गई 36 पीपीई किट
X

झांसी: प्रथम पहल एवं भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या एवं डीन डॉक्टर एनएस सेंगर को कोरोना वॉरियर्स एवं डॉक्टर्स को उनकी सुरक्षा के लिए 36 पीपीई किट दी गई। डॉ एन एस सेंगर ने बताया की यह एक बहुत सराहनीय पहल है जिसमें संस्था ने हमारे कोरोना सेनानी के बारे में सोचा और उनको पीपीटी किट देकर उनकी सुरक्षा की चिंता की। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष निशांत शुक्ला ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर अनेक सामाजिक कार्यों में सहभागिता जताती आई है।

ये भी पढ़ें: IPL तक पहुंचा रंगभेद: सैमी को मिला था यह नाम, मतलब जानकर जताया गुस्सा

कोरोना वायरस जैसी महामारी में जो कोरोना से अपनी जान की परवाह ना करते हुए सभी की जान बचाने में लगे हुए हैं उन सभी का सम्मान करना चाहिए। प्रथम पहल के अध्यक्ष विकल्प जैन ने बताया की संस्था द्वारा लॉक डॉन के समय रक्सा बॉर्डर पर एवं झांसी की समस्त जरूरतमंदों को हजारों खाने के पैकेट वितरित किए गए एवं जहां भी मदद की आवश्यकता हुई। इस अवसर पर सी ए उज्जवल मोदी, सचिव नीरज सिंह, सजल जैन चैनु, डॉक्टर क्षितिज नाथ, सुमित अग्रवाल, गौरव जैन आदि मौजूद रहे।

एनसीसी कैडेटों को किया सम्मान

प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस दीपक शिवहरे द्वारा कोरोना महामारी में पुलिस वालों के साथ एनसीसी कैडेट का नेतृत्व कर रहे डॉ विवेक चौहान, एसएम.जे.पी.शर्मा, हेमंत चंद्रा, विशाल यादव व विकास वर्मा, हितिका यादव सम्मान किया गया। इस अवसर पर गौरव जैन, अर्चित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: BS6 वाहनों को लेकर सरकार का नया आदेश, 1 अक्टूबर से होगा लागू

गौ माता की सेवा की गई

नगरा हाट के मैदान में निरंतर गौ सेवा की जा रही है। लगातार गायों को चारा दिया जा रहा है। झांसी में प्रेमनगर नगरा हाट के मैदान में गायों का भरण-पोषण किया जा रहा है। लॉकडाउन के कारण सब्जी बाजार लगना बंद हो गया। इससे गायों के सामने चारे की समस्या खड़ी हो गयी। गौ माता की सेवा की गई गौ माता को घास डाला गया आज 74वें दिन नगरा हाट के मैदान में विशेष रूप से समाजसेवी के द्वारा यहां पर यह गौ सेवा की गई। इस अवसर पर पं. सियारामशरण चतुर्वेदी, राहुल साहू, जहीर कुरैशी, नरेश मिश्रा, सतेन्द्र तिवारी, राकेश झा, अमित पाण्डेय, संदीप साहू, महेश साहू, सत्तार बाबा, रामकुमार ज्ञानी, महेश शिवहरे, नागेश सिंह, विश्वनाथ तिवारी, नीलू साहू, चंद्रमोहन तिवारी, सुमित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बी. के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: बच्चे हो जाएं तैयार: आ गई तारीख, इस दिन होगी 10वीं-12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं

लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में तीन दर्जन बच्चों ने लिया जन्म



Ashiki

Ashiki

Next Story