×

आगरा मॉडल पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- जागो सरकार जागो!

आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा। कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है. टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है।

Aditya Mishra
Published on: 27 April 2020 12:07 PM IST
आगरा मॉडल पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- जागो सरकार जागो!
X

लखनऊ: यूपी के आगरा शहर में कोरोना वायरस के मरीज तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को लिखा मेयर नवीन जैन का पत्र वायरल होने के बाद प्रियंका गांधी ने आगरा मॉडल को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था। अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस पर सवाल उठाए हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है, “मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का 'आगरा मॉडल’मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा। न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है। जागो सरकार जागो!”



कोरोना का एक-एक मरीज होगा ठीक, वैज्ञानिकों ने खोज लिया वायरस का तोड़

प्रियंका ने भी बोला था हमला

इससे पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेयर नवीन जैन के पत्र का जिक्र करते हुए आगरा मॉडल पर सवालिया निशान लगाए थे।

उन्होंने ट्वीट किया, “आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं।

आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा। कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है. टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है।

कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी और सही उपचार पर होना चाहिए। सरकार द्वारा आगरा मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेना और तुरंत पूरी तरह से आगरा की जनता को महामारी से बचाने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है।”



कोरोना संकट में फंसी है दुनिया, चीन खेल रहा डर्टी गेम, ये है ड्रैगन की नई चाल

मेयर ने सीएम और डिप्टी सीएम से कही थी ये बात

मेयर नवीन जैन ने बीते दिनों शहर में कोरोना की स्थिति और जिला प्रशासन की लचर कार्रवाई से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखा था। जैन ने शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का दावा किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र में उन्होंने लिखा है, "मैं बहुत दुखी मन से आप को पत्र लिख रहा हूं कि मेरा आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुजर रहा है। आगरा को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है।

इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे आगरा को बचा लीजिए, बचा लीजिए।" मेयर ने यह पत्र 21 अप्रैल को लिखा था जो 25 अप्रैल की रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्र में मेयर ने आगे लिखा है, "आगरा, देश का वुहान बन सकता है। स्थानीय प्रशासन नाकारा साबित हुआ है। हॉटस्पाट एरिया में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर्स में कई-कई दिनों तक जांच नहीं हो पा रही है। ना ही मरीजों के लिए भोजन पानी का उचित प्रबंध हो पा रहा है. स्थिति विस्फोटक है।"

इस पत्र में मेयर ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम जनमानस को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किया गया आगरा मॉडल काफी कारगर साबित हुआ था।

इस मॉडल की मदद से प्रशासन ने जिले में कोरोना की चेन को तोड़ दिया था। खुद स्वास्थ्य विभाग ने आगरा मॉडल की तारीफ करते हुए अन्य राज्यों से इस मॉडल का अनुसरण करने की अपील की थी।

वाह रे मौलाना: औरतों को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, कोरोना की बताया वजह

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story