×

इस खबर को पढ़ने के बाद अनजान आदमी से खाना-पानी लेने से पहले सौ बार सोचेंगे

राजधानी लखनऊ से कोरोना वायरस को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सदर इलाके के संक्रमित लोगों में इलाके के पूर्व पार्षद का भी नाम है। ये पूर्व पार्षद पिछले काफी समय से लोगों में भोजन- पानी बांट रहे थे।

Aditya Mishra
Published on: 16 April 2020 11:36 AM IST
इस खबर को पढ़ने के बाद अनजान आदमी से खाना-पानी लेने से पहले सौ बार सोचेंगे
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: राजधानी लखनऊ से कोरोना वायरस को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सदर इलाके के संक्रमित लोगों में इलाके के पूर्व पार्षद का भी नाम है। ये पूर्व पार्षद पिछले काफी समय से लोगों में भोजन- पानी बांट रहे थे। अब प्रशासन को डर है कि कहीं इनके जरिए कई और लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

दरअसल, सदर बाजार के इलाके 12 कोरोना संक्रमित जमाती पकड़े गए थे। इसके बाद पूर्व पार्षद को इलाके में खाना बांटने से रोका गया था और इलाके को हॉटस्पाट बनाकर सील कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले इलाके के एक शख्स की मौत के बाद भी ये नेता उसके परिवार के संपर्क में आया था।

इसके बाद प्रशासन ने इलाके में जांच में तेजी कर दी है और पूरे इलाके में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लखनऊ में कोरोना के अब तक 70 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। लखनऊ के कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है और इलाके में अभियान चलाकर कोरोना मरीजों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...Covid-19 कब्रिस्तान बनकर तैयार, अब भारत में कोरोना से मरने वाले होंगे यहां दफन

सदर बाजार बना एपीसेंटर

लखनऊ का सदर बाजार कोरोना वायरस का एपीसेंटर बनता जा रहा है। बुधवार को केजीएमयू की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसमें अधिकतर सदर बाजार इलाके थे। अब तक सदर इलाके के करीब 50 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कल ही नजीराबाद के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

दो साल तक बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग, नहीं तो खतरनाक हो जाएगा कोरोना

उत्तर प्रदेश में 735 केस

उत्तर प्रदेश में भी हर दिन मामले बढ़ते जा रहे। सूबे में बुधवार को 75 नए संक्रमित मरीज सामने आए। इसके साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 735 हो गई है। अब यूपी के 44 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें भी मेरठ, आगरा और गौतमबुद्धनगर के बाद राजधानी लखनऊ में तेजी से मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस से लड़ रही मुंबई से आई Good News, लोगों ने ली राहत की सांस



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story