TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, सिर्फ दो दिन में आए इतने पॉजिटिव केस

अनलाक-2 के लागू होने के बाद अब देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पांव पसार रहा है। यूपी में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रिमतों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि सामने आयी है।

Newstrack
Published on: 4 July 2020 12:22 AM IST
UP में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, सिर्फ दो दिन में आए इतने पॉजिटिव केस
X

लखनऊ: अनलाक-2 के लागू होने के बाद अब देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पांव पसार रहा है। यूपी में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रिमतों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि सामने आयी है। बीते 48 घंटों में पाये गये कोरोना मरीजों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इन 48 घंटों में कुल 1799 केस सामने आये हैं। जहां गुरुवार 2 जुलाई को 817 नये मरीज पाये गये थे वहीं शुक्रवार 3 जुलाई को 24 घंटों में 982 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 25797 पहुंच गई है, जबकि इन 24 घंटों में 14 मौत भी हुई हैं जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा अब 749 पहुंच गया है।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2 जुलाई दोपहर 3ः00 बजे से 3 जुलाई दोपहर 3ः00 बजे तक 24 घंटों में जिन 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान गई है उनमें आगरा, कानपुर, गाजियाबाद में दो-दो मरीजों की तथा मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, मैनपुरी और चंदौली में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है। इस अवधि में कोविड-19 से संक्रमित हुए नए मरीजों की बात करें तो गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में अभी काफी संख्या में मरीज संक्रमित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें...खूंखार आतंकी की हत्या: हाफिज सईद का ‘राइट हैंड’, आतंकियों को देता था ट्रेनिंग

इस अवधि में गाजियाबाद में 140, गौतम बुद्ध नगर में 96, लखनऊ में 70, कानपुर नगर में 44, आगरा में 23, मेरठ में 24, सहारनपुर में 18, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में 28, वाराणसी में 34, रामपुर में दो, जौनपुर में आठ, बस्ती में दो, बाराबंकी में 32, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में चार, बुलंदशहर में 29, सिद्धार्थनगर में 9, अयोध्या में 11, गाजीपुर में दो, अमेठी में 7, आजमगढ़ में 21, बिजनौर में 6, प्रयागराज में 23, संभल में 9, बहराइच में दो, संत कबीर नगर में 8, प्रतापगढ़ में 6, मथुरा में 9, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 18, मुजफ्फरनगर में 11, देवरिया में 13, रायबरेली में तीन, गोंडा में पांच, अमरोहा में एक, अंबेडकर नगर में 6, बरेली में 14, इटावा में 13, हरदोई में चार, महाराजगंज में चार, फतेहपुर में 4, कौशांबी में 8, कन्नौज में पांच, पीलीभीत में तीन, शामली में तीन, बलिया में 14, जालौन में तीन, बदायूं में 12, बलरामपुर में 8, भदोही में पांच, झांसी में 13, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में एक, मिर्जापुर में 21, फर्रुखाबाद में दो, उन्नाव में 11, बागपत में 27, औरैया में एक, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, बांदा में चार, हाथरस में पांच, मऊ में 11, चंदौली में दो, कानपुर देहात में दो, शाहजहांपुर में तीन, पाए गए है।

यह भी पढ़ें...चीन को लगा एक और तगड़ा झटका, UPMRC ने लिया ये बड़ा फैसला

इस अवधि में 376 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, इस प्रकार अब तक डिस्चार्ज किए गए रोगियों की कुल संख्या 17597 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 7451 मरीजों का इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट: मनीष श्रीवास्तव



\
Newstrack

Newstrack

Next Story