×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar News: बच्चों के विवाद में बड़ों ने की थी मारपीट, कोर्ट ने 3-3 वर्ष की सुनाई सजा

Sant Kabir Nagar News: जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि दुधारा थानांतर्गत जामडीह निवासी बाबूलाल ने थाना दुधारा में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26.07.2009 को सुबह करीब साढ़े दस बजे नागपंचमी के दिन घर पर लगे झूले में बच्चे झूल रहे थे।

Amit Pandey
Published on: 28 March 2023 1:59 AM IST
Sant Kabir Nagar News: बच्चों के विवाद में बड़ों ने की थी मारपीट, कोर्ट ने 3-3 वर्ष की सुनाई सजा
X
court sentenced 3 years Imprisonment In Sant Kabir Nagar dispute (Photo-Social Media)

Sant Kabir Nagar News: बच्चों के विवाद में हुई मारपीट मामले में सत्र न्यायाधीश देवेंद्र सिंह ने तीन लोगों को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही तीन-तीन हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थ दंड अदा न करने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा मिलेगी।

जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि दुधारा थानांतर्गत जामडीह निवासी बाबूलाल ने थाना दुधारा में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26.07.2009 को सुबह करीब साढ़े दस बजे नागपंचमी के दिन घर पर लगे झूले में बच्चे झूल रहे थे। उसी झूले पर गाँव के प्रदीप कुमार के घर के लड़के झूलने लगे। मना करने पर प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, कौशिल्या, सुशीला, सुनील कुमार, विजय कुमार और संगम ने लाठी-डण्डा, सरिया और खंती से लैश होकर उनके घर में घुस गये।

घर में घुसकर उनकी बहन बदामा को पीटने लगे। उनका लड़का सुनील कुमार बीच बचाव करने गया तो उसको भी बुरी तरह से मारा-पीटा। इसमें बदामा को गम्भीर चोट आ गईं। वहीं सुनील कुमार के हाथ की हड्डी भी टूट गई। इसके बाद मुल्जिमान जान से मारने की धमकी देते चले गए। मामले में थाना दुधारा में मुकदमा दर्ज हुआ व विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

कोर्ट ने सुनाई सजा

जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि अभियोजन की तरफ से सात गवाहों की गवाही कराई गई जिसमें साक्षियों ने घटना का समर्थन किया। साक्ष्य साबित पाए जाने पर अभियुक्तगण प्रदीप कुमार,अशोक कुमार,विजय कुमार को तीन वर्ष का सश्रम कारावास व तीन तीन हजार रुपए अर्थदंड से दण्डित किये। सुशीला देवी व कौशिल्या देवी को दो वर्ष के परिवीक्षा अवधि पर रहने का आदेश दिया गया तथा संगम और सुनील को किशोर घोषित होने पर उनकी पत्रावली अलग कर दी गई। सरकार की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव ने पैरवी की तथा अभियुक्तगण की तरफ से राम अवतार यादव ने पैरवी की।



\
Amit Pandey

Amit Pandey

Next Story