×

UP में कोरोना का आतंक: लखनऊ की हालत बिगड़ी, 24 घंटे ने आये इतने मामले...

योगी सरकार द्वारा तमाम कवायद और बड़ी संख्या में टेस्ट किए जाने के बावजूद यूपी में कोरोना के प्रकोप में कोई कमी आती नहीं दिख रही है।

Newstrack
Published on: 30 Aug 2020 9:08 PM IST
UP में कोरोना का आतंक: लखनऊ की हालत बिगड़ी, 24 घंटे ने आये इतने मामले...
X
UP में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड मामले

लखनऊ: यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि सामने आयी है। योगी सरकार द्वारा तमाम कवायद और बड़ी संख्या में टेस्ट किए जाने के बावजूद यूपी में कोरोना के प्रकोप में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 6 हजार 233 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यूपी में कानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, लखनऊ तथा कुशीनगर जिलें पाजिटिविटी दर सबसे ज्यादा पायी गई।

ये भी पढ़ें: यूपी में ब्राह्मणों की दुर्दशा: BJP बनी ‘ब्राह्मण जानलेवा पार्टी’ -AAP

लखनऊ में रिकार्ड 999 नए कोरोना संक्रमित मिले

इस दौरान रिकार्ड 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है, जिसमे राजधानी लखनऊ में रिकार्ड 999 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही छोटे जिलो में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य के 21 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। यूपी में अब तक 54 लाख 90 हजार 354 सैम्पलों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

3423 मरीजों की मौत

यूपी में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों में 77.28 प्रतिशत मामलें 21 से 60 आयु वर्ग के लोगों में सामने आ रहे है। जिसमे 0-20 आयु वर्ग के 14.15 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.85 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.43 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.57 प्रतिशत हैं। इस दौरान यूपी में 01लाख 39 हजार 454 सैम्पलों की जांच की गई। यूपी में अगस्त माह में कोरोना का पाजिटिवटी रेट भी बढ़ कर रिकार्ड 4.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जबकि 67 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3423 पर पहुंच गई है।

पूरे यूपी में एक दिन में 6233 नए कोरोना संक्रमित मिले

यूपी में शनिवार दोपहर 3ः00 बजे से रविवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में 6233 नए कोरोना संक्रमित मिले है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 999 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 300 नए कोरोना मरीज पाए गए है। इस दौरान राजधानी लखनऊ में 08 और कानपुर में 11 मौते हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 3423 हो गई है।

ये भी पढ़ें: निजी अस्पताल कोरोना के नाम पर नहीं काट सकेंगे जेब, CM योगी ने दिए ये आदेश

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11 मौतें कानपुर में हुईं

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें कानपुर नगर में हुई। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में 8-8,गोरखपुर में 4, बलिया में 3, वाराणसी, देवरिया, सहारनपुर, शाहजहांपुर तथा फिरोजाबाद में 2-2 और मुरादाबाद, मेरठ, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़, कुशीनगर, आगरा, गाजीपुर, महाराजगंज, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बस्ती, पीलीभीत, सीतापुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मैनपुरी, मऊ, रायबरेली, ललितपुर, फतेहपुर, बागपत तथा कासगंज में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

4802 मरीज हुए ठीक

इस अवधि में यूपी में कुल 4802 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 54 हजार 666 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 27,364 मरीज होम आइसोलेशन, 2963 लोग निजी अस्पतालों में तथा 256 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। मौजूदा समय में राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि अब तक 01 लाख 67 हजार 543 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

लखनऊ में अब तक 26 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 26 हजार 856 कोरोना संक्रमितों में से 19 हजार 342 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 346 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 999 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7168 है।

ये भी पढ़ें: धोखेबाज डाक्टरः हड़पी गरीब की जमीन, सत्ता संरक्षण-कमजोर कानून बना वजह

कानपुर में अब तक 14 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 14 हजार 539 कोरोना संक्रमितों में से 10 हजार 930 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 429 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 300 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3180 हो गई हैं।

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 320, वाराणसी में 198, गोरखपुर में 128, गाजियाबाद में 180, गौतमबुद्ध नगर में 107, बरेली में 151, मुरादाबाद में 157, अलीगढ़ में 187, मेरठ में 137, सहारनपुर में 191, बाराबंकी में 143, अयोध्या में 105, आजमगढ़ में 110, मुजफ्फरनगर में 127 तथा लखीमपुर खीरी में 121 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में झांसी में 96, देवरिया में 84, जौनपुर में 60, रामपुर में 95, शाहजहांपुर में 58, कुशीनगर में 90, आगरा में 67, गाजीपुर में 54, महाराजगंज में 91, गोंडा में 51, बुलंदशहर में 54, मथुरा में 61, इटावा में 68, सीतापुर में 62, प्रतापगढ़ में 51, बिजनौर में 76, मैनपुरी में 55, मऊ में 63, ललितपुर में 77, हमीरपुर में 54 तथा बांदा में 91 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 07 कोरोना मरीज बागपत जिलें में मिले है।

ये भी पढ़ें: महाराज का सख्त आदेश, दिसंबर तक कर लें जार्ज एवरेस्ट हाउस का निर्माण

Newstrack

Newstrack

Next Story