TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP के इस जिले में कोरोना कहर, तेजी से बढ़ रहा मामला, 24 घंटे में आए इतने केस

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। सोमवार को मेरठ में कुल 50 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों में रिपोर्टर...

Newstrack
Published on: 7 July 2020 12:10 AM IST
UP के इस जिले में कोरोना कहर, तेजी से बढ़ रहा मामला, 24 घंटे में आए इतने केस
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। सोमवार को मेरठ में कुल 50 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों में रिपोर्टर, सफाई नायक, मेडिकल स्टोर संचालक, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी, राशन विक्रेता और सफाई कर्मियों के अलावा घरेलू महिलाएं भी शामिल हैं मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1209 हो गई है। बता दें पिछले 4 दिन में ही करीब 250 केस मिल गए हैं। आज मिले संक्रमितों में 15 नए केस हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने की कानपुर हमले की CBI जांच की मांग? प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने बताया कि आज 2480 कोरोना सैंपिल टेस्टिंग रिपोर्ट आईं हैं। इनमें से 50 पॉज़िटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1980 सैंपल अभी पेंडिंग में हैं। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर सभी 2578 सेंपिल की रिपोर्ट आज आई होती तो संक्रमितों की संख्या और अधिक हो सकती थी।

आज मिले केस में शहर के एक निजी नर्सिग होम का 45 वर्षीय चपरासी, सरुरपुर निवासी 32 वर्षीय रिपोर्टर, नगर पंचायत शाहजंहापुर का 48 ‍वर्षीय सफाई नायक, थापरनगर निवासी 58 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक, शास्त्रीनगर निवासी 38 ‍वर्षीय शिक्षक, शास्त्रीनगर निवासी 40 व 32 वर्षीय दो राशन विक्रेता, मलियाना निवासी 45 वर्षीय आशा वर्कर, कंकरखेड़ा निवासी 45 वर्षीय आंगनवाड़ी, मोहल्ला नई बस्ती निवासी 31 वर्षीय सफाई कर्मचारी के अलावा आठ वर्ष से लेकर 21 वर्ष की उम्र के छात्र, छात्राएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

अब तक इतने मरीज हुए ठीक

जिस तरह से मेरठ में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उससे तो यही लग रहा है कि मेरठ की स्थिति आने वाले समय में ठीक नहीं है। जिला स्वास्थ्य महकमें द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मेरठ में अभी तक कोरोना से 70 मौतें हो चुकी हैं। जबकि 798 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। मेरठ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 341 है। आज 9 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घर भेजा गया।

रिपोर्ट: सुशील कुमार

ये भी पढ़ें: चीनी सेना के पीछे हटने पर कांग्रेस का हमला, कहा- देश से माफी मांगे PM मोदी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story