TRENDING TAGS :
UP के इन जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में आए इतने नए केस
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासो के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग पा रही है। राज्य में 24 घंटे में 6 हजार 743 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 12 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि छोटे जिलों में भी तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने में आ रही है। राज्य के 25 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है।
ये भी पढ़ें: रियल लाइफ की हीरोइन बनीं कंगना, सोशल मीडिया पर मिला बड़ा समर्थन
प्रयागराज में कांटैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ, कानपुर नगर तथा प्रयागराज में कांटैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कम से कम 12 व्यक्तियों की ट्रेसिंग करायी जाए। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड-19 का प्रशिक्षण देकर कोविड अस्पतालों में मैनपावर बढ़ाने का काम तेजी से करने का निर्देश दिया है।
यूपी में अब तक 69 लाख 17 हजार 773 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 01 लाख 44 हजार 360 सैम्पलों की जांच की गई और इस दौरान 66 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 4112 पर पहुंच गई है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 76.09 हो गया है।
जबकि आयु वर्ग के अनुसार 0-20 आयु वर्ग के 14.12 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.70 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.50 प्रतिशत तथा 60 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के 8.68 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये है। प्रदेश में पहली सितंबर से 06 सितंबर के बीच की गई जांच का कुल पाजिटिविटी दर 4.5 प्रतिशत है। जिसमे रैपिड टेस्ट की पाजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत, ट्रूनेट मशीन टेस्ट की पाजिटिविटी दर 15.4 तथा आरटीपीसीआर टेस्ट की पाजिटिविटी दर 5.4 प्रतिशत है।
869 मरीजों के साथ टाप पर लखनऊ
यूपी में मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे से बुधवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 869 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 473 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 08 मौते हुई। इसके अलावा कानपुर नगर में 07, गोरखपुर में 06, प्रयागराज तथा अयोध्या में 04-04, वाराणसी तथा इटावा में 03-03, मेरठ, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, बहराइच तथा फर्रूखाबाद में 02-02 और गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, शाहजहांपुर, महाराजगंज, हरदोई, बुलंदशहर, सीतापुर, उन्नावं, बिजनौर, सोनभद्र, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज, रायबरेली, ललितपुर, अमेठी, औरैया तथा बांदा में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।
इस अवधि में यूपी में कुल 5731 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 64 हजार 028 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें से 33 हजार 731 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 01 लाख 36 हजार 300 होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 01 लाख 02 हजार 569 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 02 लाख 16 हजार 901 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है, जिसका रिकवरी रेट 76.09 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें: बढ़ती बेरोजगारी: समाजवादी छात्र सभा के समर्थकों ने जलाई मोमबत्तियां, देखें तस्वीरें
26 हजार 046 ठीक हो चुके
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 35 हजार 123 कोरोना संक्रमितों में से 26 हजार 046 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 469 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 869 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8606 है।
कानपुर नगर में 13 हजार 580 लोग कोरोना से ठीक
कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 18 हजार 224 कोरोना संक्रमितों में से 13 हजार 580 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 496 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 473 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4248 हो गई हैं।
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 459, गोरखपुर में 221, वाराणसी में 179, गाजियाबाद मंे 183, गौतमबुद्ध नगर में 238, बरेली में 208, मुरादाबाद में 129, अलीगढ़ में 177, मेरठ में 232, सहारनपुर में 118, झांसी 102 तथा आगरा में 100 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में देवरिया में 87, बाराबंकी में 88, बलिया में 74, अयोध्या में 87, शाहजहांपुर में 98,
रामपुर में 60, कुशीनगर में 73, महाराजगंज में 83, हरदोई में 82, लखीमपुर खीरी में 79, मुजफ्फर नगर में 96, इटावा में 55, सीतापुर में 82, उन्नाव में 62 प्रतापगढ़ में 69, सोनभद्र में 93, मैनपुरी में 64, मऊ में 50, रायबरेली में 61, मिर्जापुर में 57, ललितपुर में 59, अमेठी में 63, फतेहपुर में 70, शामली में 61 तथा एटा में 63 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 कोरोना मरीज महोबा जिलें में मिले है।
ये भी पढ़ें: कंगना के खास वकील रिजवान, जानिए इनके बारे में, पहले हो चुके हैं गिरफ्तार