TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CSIR ने अल्कोहल-आधारित हर्बल हैंड सैनिटाइज़र बनाया, जानिए इसकी खूबी

केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप) लखनऊ ने सैनिटाइजर के लिए बढ़ती मांग के मद्देनजर अल्कोहल-आधारित हर्बल हैंड सेनिटाइज़र ‘हेंकूल’ विकसित किया है।

Ashiki
Published on: 27 May 2020 9:31 PM IST
CSIR ने अल्कोहल-आधारित हर्बल हैंड सैनिटाइज़र बनाया, जानिए इसकी खूबी
X

लखनऊ: सीएसआईआर-सीमैप द्वारा अल्कोहल-आधारित हर्बल हैंड सेनिटाइज़र ‘हेंकूल’ बनाने की तकनीकी को मेसर्स साई इंटरनेशनल, लखनऊ को हस्तांतरित किया गया। केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप) लखनऊ ने सैनिटाइजर के लिए बढ़ती मांग के मद्देनजर अल्कोहल-आधारित हर्बल हैंड सेनिटाइज़र ‘हेंकूल’ विकसित किया है। यह हर्बल सैनिटाइज़र खुशबूदार एवं त्वरित रूप से प्रभावी है, जो कि रोगाणुओं के व्यापक स्पेक्ट्रम के खिलाफ प्रभावी पाया गया है। यह उत्पाद सुगंधित पौधों से बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की रिहाई के लिए क्रांग्रेसियों ने रखा उपवास, राज्यपाल से की ये मांग

इस अवसर पर निदेशक, सीएसआईआर डॉ प्रबोध के त्रिवेदी ने कहा कि हर्बल हैंड सैनिटाइजर का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है और इसे रोगाणुओं के व्यापक स्पेक्ट्रम के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी पाया गया है। परीक्षण अध्ययनों में यह हर्बल सैनिटाइज़र बाजार में मौजूदा समान उत्पादों से अधिक प्रभावी पाया गया।

उन्होने बताया कि हैंड सेनिटाइज़र बनाने की तकनीकी को मेसर्स साई इंटरनेशनल, लखनऊ को हस्तांतरित कर दिया गया है। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भास्कर ज्योति देउरी, प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर - सीमैप और श्री विनय शुक्ला, मेसर्स साई इंटरनेशनल, लखनऊ द्वारा आज किया गया। संस्था जल्द ही अपनी निर्माण सुविधा में आने वाले महीने में उपरोक्त उत्पाद का उत्पादन शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें: नाबालिग के साथ रेप, आरोपी Video वायरल करने की देते थे धमकी, अब हुआ ये हाल

इस अवसर पर डॉ. आर. के. श्रीवास्तव,विभागाध्यक्ष, व्यापार विकास विभाग, डॉ. पूजा खरे, डॉ. राम सुरेश शर्मा, डॉ. चन्दन सिंह चनोतिया एवं सुधा अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें: MLA अदिति सिंह ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

सरकार की अदूरदर्शिता से भुखमरी की कगार पर पहुंचा व्यापारी: अखिलेश यादव

एक्ट्रेस ने की इस वजह से खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी कहानी



\
Ashiki

Ashiki

Next Story