TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अटल जयंती पर तीन दिन ख़ास: राजधानी करेगी पूर्व पीएम को याद, ऐसा होगा कार्यक्रम

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल की 97वीं जयंती के अवसर पर अटल जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। राजधानी में विभिन्न स्थानों पर तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। लोक भवन परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा अन्य कार्यक्रम होंगे।

Newstrack
Published on: 21 Dec 2020 8:52 PM IST
अटल जयंती पर तीन दिन ख़ास: राजधानी करेगी पूर्व पीएम को याद, ऐसा होगा कार्यक्रम
X
अटल जयंती पर तीन दिन ख़ास: राजधानी करेगी पूर्व पीएम को याद, ऐसा होगा कार्यक्रम

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल की 97वीं जयंती के अवसर पर अटल जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। राजधानी में विभिन्न स्थानों पर तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। लोक भवन परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा अन्य कार्यक्रम होंगे। 23 से 25 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा नाटक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा नृत्य, संगीत व गायन, जैन विद्या शोध संस्थान द्वारा राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रधर्म विषयक वेबिनार और भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा अटल जी पर केन्द्रित शास्त्रीय व उपशास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम होंगे।

तैयारियां में जुटा संस्कृति विभाग

अटल जयंती को लेकर संस्कृति विभाग तैयारियां में जुटा है। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों से अटल जी के जीवन, संघर्ष और कविताओं आदि के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। अटल जयंती पर छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी कविताओं का पाठ, ऑनलाइन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा ललित कला अकादमी द्वारा अटल जी पर आधारित चित्रकला व म्यूरल की कार्यशाला भी करायी जायेगी।

ये भी पढ़ें: भू-माफियाओं पर गरजे CM योगी, बोले- किसानों के पास गए तो होगी दुर्गति

प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी

अटल जी पर केन्द्रित प्रदर्शनी’ 23 दिसम्बर को उ.प्र. राजकीय अभिलेखागार द्वारा अटल जी के जीवन दर्शन व उनकी कविताओं पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। अटल जी पर आधारित चित्र व म्यूरल की प्रदर्शनी भी लगेेगी। प्रदर्शनी संगीत नाटक अकादमी परिसर में लगेगी। छात्र-छात्राओं द्वारा अटल जी की कविताओं का पाठ होगा।

atal bihar bajpayee

’मेरी यात्रा-अटल यात्रा का मंचन’ 24 दिसम्बर को मेरी यात्रा-अटल यात्रा नाटक का मंचन भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा तथा अटल जी के गीतों पर आधारित समर्पण नामक कथक नाट्य प्रस्तुति संगीत नाटक अकादमी, कथक केन्द्र के छात्राओं द्वारा होगी। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में होने वाले इस आयोजन में भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे तथा संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डाॅ. राजेश्वर आचार्य मौजूद रहेंगे। ’कवि सम्मेलन में आयेंगे पद्मश्री सुनील जोगी’ 25 दिसंबर को राजधानी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के साथ हादसा: वाराणसी में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, ऐसी है हालत

इसमें पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेन्द्र सोलंकी, सुश्री कविता तिवारी, डा. मालविका हरिओम और सर्वेश अस्थाना जैसे कवि मौजूद रहेंगे। लखनऊ के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में सायं 6 बजे होने वाले कवि सम्मेलन में माननीय संस्कृति राज्यमंत्री (स्व.प्रभार) नीलकंठ तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Newstrack

Newstrack

Next Story