×

रोडवेज बस से टकराई मारुती वैन, 3 की मौत 7 घायल

प्रभारी निरीक्षक मलावन ने बताया कि आज समय लगभग 12: बजे रोडवेज बस व मारुति वैन में भिड़ंत हो गई। जिससे मारुति वैन में सवार एक 10 वर्षीय बच्चे समय तीन लोगों की मौत हो गई तथा 7 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है।

SK Gautam
Published on: 9 Aug 2023 12:59 PM IST
रोडवेज बस से टकराई मारुती वैन, 3 की मौत 7 घायल
X

एटा: जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के जी टी रोड स्थित गांव महुआ खेड़ा व पथरऊआ के बीच एटा की ओर से जा रही रोडवेज बस व मैनपुरी की ओर से आ रही मारुती वैन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी। जिससे कार में सवार बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी तथा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी देखें : गजब का डांस करती है इस दिग्गज क्रिकेटर की बेटी, वीडियो देख हो जाएंगे फैन

प्रभारी निरीक्षक मलावन ने बताया कि आज समय लगभग 12: बजे रोडवेज बस व मारुति वैन में भिड़ंत हो गई। जिससे मारुति वैन में सवार एक 10 वर्षीय बच्चे समय तीन लोगों की मौत हो गई तथा 7 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें : करवा चौथ की रात चांंद के दीदार से पहले करेंगे इस मंत्र का जाप तो रहेगा अमर सुहाग

मृतको की नहीं हो सकी शिनाख्त

समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी तथा घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है घायलों में श्यामवीर पुत्र वीरपाल 35 वर्ष कृष्णा पुत्री श्यामली 12 वर्ष और उपदेश पुत्र बदन सिंह 30 वर्ष राजवीर पुत्र पथवारी 32 वर्ष राधा पुत्री आकाश 25 मिथलेश पुत्र सुमन राय 25 वर्ष का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा था। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। शिनाख्त के प्रयास जारी थे।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story