×

करंट बना कालः निर्माण कार्य के दौरान हादसा, मौत से शाहजहांपुर में कोहराम

थाना जलालाबाद के मंगटोरा गांव निवासी इकबाल अपने घर का निर्माण करा रहे थे। घर में चल रहे काम में खुद बाप बेटे भी काम कर रहे थे। घर में रखे लोहे का सरिया छत पर जाना था।

Roshni Khan
Published on: 11 Feb 2021 8:48 AM IST
करंट बना कालः निर्माण कार्य के दौरान हादसा, मौत से शाहजहांपुर में कोहराम
X
करंट बना कालः निर्माण कार्य के दौरान हादसा, मौत से शाहजहांपुर में कोहराम (PC: social media)

शाहजहांपुर: घर का निर्माण करा रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घर में कर रहा युवक लोहे का सरिया लेकर छत के उपर जा रहा था। तभी सरिया बिजली के तारों से छू गया। करंट लगते ही युवक तड़पने लगा। कुछ देर में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:बच्ची की जान बचाने को आगे आए पीएम मोदी, इंजेक्शन पर छह करोड़ का टैक्स माफ

18 साल का इरफान लोहे का सरिया छत के उपर लेकर पहुंचा

दरअसल थाना जलालाबाद के मंगटोरा गांव निवासी इकबाल अपने घर का निर्माण करा रहे थे। घर में चल रहे काम में खुद बाप बेटे भी काम कर रहे थे। घर में रखे लोहे का सरिया छत पर जाना था। 18 साल का इरफान लोहे का सरिया छत के उपर लेकर पहुंचा, तभी बिजली के तारों से लोहे का सरिया छू गया। जिससे युवक को तेज करंट लग गया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते ही इसी बीच तड़प तड़पकर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत से परिवार के लोग बेसुध हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:जमनालाल बजाजः जिन्होंने गांधी को पिता के रूप में गोद लिया था, बने पांचवें पुत्र

एसएसआई विनोद यादव ने बताया

एसएसआई विनोद यादव ने बताया कि, युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। युवक घर के अंदर काम कर रहा था। घर में निर्माण कार्य चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story