×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली चुनाव की धमक यूपी तक: कांग्रेस ने अमेठी में स्मृति ईरानी को इस मुद्दे पर घेरा

गांधी नेहरू परिवार के करीबी नेता में गिने जाने वाले कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर उससे दो निशाना साधा है। दीपक सिंह जहां बीजेपी द्वारा दिल्ली वालों को दो रुपए किलो आटा देने के वादे पर सवाल उठाया है वहीं इसी वादे केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसा है।

SK Gautam
Published on: 4 Feb 2020 6:28 PM IST
दिल्ली चुनाव की धमक यूपी तक: कांग्रेस ने अमेठी में स्मृति ईरानी को इस मुद्दे पर घेरा
X

अमेठी: दिल्ली विधानसभा चुनाव में विकास, महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा ये मुद्दे गुम हो गए हैं। हिंदू-मुसलमान, पाकिस्तान, शाहीनबाग ऐसे दर्जनों मुद्दे सत्ता के सिंहासन पर जाने के लिए उठाए जा रहे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बेदखल करने के लिए केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव की तरह लोकलुभावन वादों का अपना पिटारा फिर खोल दिया है।

बीजेपी ने दिल्ली में दो रुपए किलो आटा देने का किया वादा

पूर्व में बीजेपी ने 15 लाख रुपए खाते में देने का चुनावी वादा किया था जो एक कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी अमलीजामा नही पहन सका। ठीक इसी तर्ज पर दिल्ली के चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनने के बाद दो रुपए किलो आटा देने का वादा किया है। इस वादे के बाद दिल्ली चुनाव की धमक अमेठी तक पहुंच गई है।

गांधी नेहरू परिवार के करीबी नेता में गिने जाने वाले कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर उससे दो निशाना साधा है। दीपक सिंह जहां बीजेपी द्वारा दिल्ली वालों को दो रुपए किलो आटा देने के वादे पर सवाल उठाया है वहीं इसी वादे केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसा है।

ये भी देखें: मिड डे मील में बच्ची की मौत: गांव वालो ने घेरा स्कूल मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी

चुनाव में अमेठी के लोगों ने स्मृति ईरानी की लाज तो बचा लिया

दरअसल, इसकी वजह ये है कि मई में हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी के चुनावी मंच से स्मृति ईरानी ने सवाल किया था कि चीनी कितने की मिलती है? लोगों ने जवाब दिया था कि 40 रुपए किलो। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा था कि मोदी का संदेश है 6 तारीख को अमेठी कमल का बटन दबाओ और 13 रुपए किलो शक्कर पाओ।" चुनाव में अमेठी के लोगों ने स्मृति ईरानी की लाज तो बचा लिया, जीत का सेहरा उनके सिर बंध गया लेकिन जीत के आठ माह बाद भी अमेठी के लोगों को 13 रुपए किलो चीनी का आज भी इंतजार है।

कांग्रेस को अमेठी में स्मृति ईरानी को घेरने के लिए एक अच्छा मुद्दा मिल गया था। एक न्यूज चैनल पर चले स्मृति के इस बयान को ट्वीट कर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने 16 जून 2019 को ही चुटकी ली थी। लिखा था कि मित्रों अमेठी में तो चीनी अभी भी 40 रुपए किलो मिल रही है, कहीं 13" रुपए किलो मिलना सुरु हुई हो जाए तो बतईएगा। "चुनाव में मोदी जी का संदेश था सरकार बनने पर 13"रुपए किलो चीनी दिलाने का।"

ये भी देखें: उर्वशी पर देशद्रोह लगा, आईआईटी प्रोफेसर से भी एनआईए की पूछताछ

दीपक सिंह ने कसा तंज कहा- दिल्ली वालों! सुना है आपको भाजपा ने दो रुपये प्रति किलो आंटा देने का वादा किया है

अब जब दिल्ली में बीजेपी ने वहां के लोगों को दो रुपए किलो आटा देने का वादा किया तो मंगलवार 4 फरवरी को दीपक सिंह ने एक बार फिर ट्वीट करके स्मृति ईरानी पर तंज किया है। दीपक सिंह ने लिखा है कि "दिल्ली वालों सुना है आपको भाजपा ने दो रुपये प्रति किलो आंटा देने का वादा किया है, अमेठी में भी 13 ₹ किलो चीनी देने का झांसा दिया था, पर न मिला है न ही मिलने की उम्मीद है, उल्टे चीनी मिलना बंद हो गई है। कोई 2"₹ किलो आंटे का भाषण करे तो तो पूछिएगा अमेठी में चीनी का क्या भाव है.?"



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story