×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली-नोएडा के बीच एलिवेटेड सुविधा: काम शुरू, इतने महीनों में बनकर होगा तैयार

एक ही मशीन से एलिवेटेड की साइट पर 24 घंटे काम शूरू कराया है, महज छह दिन में ही 12 पिलर के लिए पाइलिग का काम पूरा करा दिया है। चूंकि पूरी परियोजना में पिलर के लिए 2376 पाइलिग होनी है। इसलिए लॉकडाउन में ही पाइलिग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए दो मशीनों को मंगवाया है। जिससे निर्माण कार्य को गति दी जा सके।

Shivani Awasthi
Published on: 15 May 2020 9:09 PM IST
दिल्ली-नोएडा के बीच एलिवेटेड सुविधा: काम शुरू, इतने महीनों में बनकर होगा तैयार
X

नोएडा। दिल्ली-नोएडा के बीच बनने वाला 5.5 किलोमीटर का चिल्ला एलिवेटेड का काम दो फेज में पूरा किया जाएगा। जिससे जल्द से जल्द शहरवासियों को एलिवेटेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने एलिवेटेड के लिए बनने वाले 264 पिलर का फाउंडेशन नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।

एक ही मशीन से 24 घंटे किया जा रहा कामः

एक ही मशीन से एलिवेटेड की साइट पर 24 घंटे काम शूरू कराया है, महज छह दिन में ही 12 पिलर के लिए पाइलिग का काम पूरा करा दिया है। चूंकि पूरी परियोजना में पिलर के लिए 2376 पाइलिग होनी है। इसलिए लॉकडाउन में ही पाइलिग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए दो मशीनों को मंगवाया है। जिससे निर्माण कार्य को गति दी जा सके।

छूट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू

बता दें कि लॉकडाउन के कारण चिल्ला एलिवेटेउ का निर्माण कार्य रुक गया था। इससे परियोजना की समय सीमा बढ़ती जा रही थी, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन 3 में निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति मिली, नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सिविल विभाग के अधिकारियों को तत्काल योजना पर काम शुरू कराने का निर्देश जारी कर दिया।

ये भी पढ़ेंः UP के पटरी व्यवसाइयों के लिए खुशखबरी: सीएम योगी का बड़ा एलान, मिलेगी ये राहत

दोनों साइट पर एक साथ काम शुरू

सिविल विभाग अधिकारियों ने बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से काम पूरा करने का खाका तैयार किया। एलिवेटेड की दोनो सइट पर एक साथ काम शुरू कराया जाएगा। इसमें पाइलिग के साथ-साथ सुपर स्ट्रक्चर, पाइल कैप, पिलर को निर्माण एक साथ शुरू कराया है, जिससे दो .फेज में निर्माण कार्य को पूरा कर किया जा सके।

जाम से मिलेगी निजात

नोएडा से दिल्ली यातायात को सुगम और जाम फ्री बनाने के लिए दिल्ली के मयूर विहार फ्लाईओवर से सेक्टर-14, 14ए, 15 ए, 16 व 18 होते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाई ओवर तक पहुंचेगा। इससे दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से आने जाने वाले लोगों को नोएडा बॉर्डर स्थित सेक्टर-14, 14 ए और फिल्म सिटी पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट से बीसीसीआई को इतनी भारी चपत, खिलाड़ियों की सैलरी पर भी ग्रहण

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (सिविल) राजीव त्यागी ने बताया कि कोविड19 के तहत साइट पर 24 घंटे निर्माण कार्य किया जा रहा है। नौ माह में फाउंडेशन का काम पूरा करने का लक्ष्य है। संभवता एलिवेटेड का निर्माण कार्य दो फेज में काम पूरा किया जाएगा।

दिपांकर जैन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story