TRENDING TAGS :
Fatehpur News: मलिन बस्ती में डिप्टी सीएम ने की चाय पार्टी, जानिए क्या था पूरा मामला
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दूसरे दिन शहर की मलिन बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को यूनिफॉर्म वितरित किया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दूसरे दिन मंगलवार को शहर की मलिन बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने पात्र लाभार्थियों को मिले प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी ली। साथ ही सफाई कर्मचारियों को यूनिफॉर्म वितरित किया।
Also Read
मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्माणाधीन अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उसके बाद सलेमाबाद गौशाला का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने भाजपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास भवन में मुख्यमंत्री के विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक में विकास कार्यो को जमीनी स्तर पर लाने का निर्देश दिया।
विद्यालय के बच्चों को बांटी कॉपी किताब
फतेहपुर जिले में सोमवार की शाम पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों को कॉपी किताब वितरण किया। उसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह तामेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जिसके बाद शहर के आबू नगर रेडियो की मलिन बस्ती में जाकर उन्होंने दलित समाज के लोगों के साथ चाय पार्टी की। उन्होंने करीब 20 सफाई कर्मचारियों को यूनिफॉर्म वितरण किया। अपने जनपद दौरे में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र
भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचे डिप्टी सीएम ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और नगर निकाय चुनाव में जीत कैसे हासिल की जाए उसके लिए उन्हें गुरुमंत्र दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह,बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी,खागा विधायक कृष्णा पासवान,अयाह शाह, विधायक विकास गुप्ता,पूर्व विधायक विक्रम सिंह,डीएम श्रुति,एसपी राजेश कुमार सिंह, सीडीओ सूरज पटेल,एडीएम विनय पाठक,एएसपी विजय शंकर सहित भाजपा नेता व प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।