×

डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान: कोरोना की जंग में दिया योगदान, किया ये काम

उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से लखनऊ , आगरा तथा रायबरेली के लिए धनराशि जारी करने की संस्तुति दे दी है।

Vidushi Mishra
Published on: 2 April 2020 5:44 PM IST
डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान: कोरोना की जंग में दिया योगदान, किया ये काम
X
डिप्टी सीएम बड़ा ऐलान: कोरोना की जंग में दिया योगदान, किया ये काम

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से लखनऊ , आगरा तथा रायबरेली के लिए धनराशि जारी करने की संस्तुति दे दी है। उन्होंने अपने एक माह का वेतन भत्तों सहित कोरोना पीडितों के उपचार व संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें… इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लिटमैन और उनकी पत्नी को कोरोना

राजधानी लखनऊ के लिए 1 करोड़ रूपए

डॉ शर्मा ने लखनऊ सहित अपने प्रभार वाले दो जिलों(आगरा व रायबरेली) के लिए धनराशि निर्गत करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को पत्र भेज दिया है। डिप्टी सीएम ने राजधानी लखनऊ के लिए 1 करोड़ रूपए तथा रायबरेली के लिए 25 लाख व आगरा के लिए 25 लाख रूपए निर्गत करने की संस्तुति की है।

इस धनराशि का प्रयोग कोरोना वायरस के आम लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण अथवा अन्य सामान खरीदने के लिए किया जाएगा। डॉ शर्मा ने कहा कि आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उसी कडी में इस धनराशि के लिए संस्तुति दी गई है। प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सूबे में हर प्रकार की पुख्ता व्यवस्थाएं की गईं हैं।

उन्होंने अपील कि वे घर पर ही रहे तथा केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले क्योंकि बचाव ही सुरक्षा का एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि देश के सामने कोरोना महामारी का जो संकट खडा हुआ है उससे लडाई में अभी तक लोगों ने काफी सहयोग किया है पर इस सहयोग को और बढाने की आवश्यकता है। यह सहयोग घर में रहकर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें…दिग्गज क्रिकेटर ने किया ऐलान, कोरोना की जंग में करेंगे ऐसा काम

समय एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होने

डॉ शर्मा ने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अपील का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। यह समय एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होने और सरकारी निर्देशों के पालन करने का है। जरा सी असावधानी पूरे देश को संकट में डाल सकती है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि देशवासी एकजुट होकर कोरोना पर विजय प्राप्त करने के बाद एक बार फिर न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ सकेंगे।

उनका कहना है कि लोग परेशान नहीं हो उन्हे घर में सामान की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार ने सूबे में डोर स्टेप डिलीवरी के तंत्र को काफी पुख्ता तरह से लागू कर दिया है। आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें… राम-भक्त हुई मुस्लिम महिलाएं: तबलीगी जमात के लिए मांगी सद्बुद्धि, उतारी आरती



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story