×

फर्जी IRS और पत्रकार गिरफ्तार, नीली बत्ती लगी इनोवा बरामद, करते थे ये काम

मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक नीली बत्ती लगी इन्नोवा कार लौहन्ना चैराहे की ओर से इटावा शहर की ओर आ रही है जिसमें लगभग 05 लोग सवार है उनके द्वारा विगत कुछ समय से आम जनता को नौकरी आदि का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करते है।

SK Gautam
Published on: 13 Jun 2020 5:34 PM IST
फर्जी IRS और पत्रकार गिरफ्तार, नीली बत्ती लगी इनोवा बरामद, करते थे ये काम
X

इटावा: पुलिस द्वारा लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी विजिलेंस उपायुक्त (आई0आर0एस0 अधिकारी) व 02 पत्रकार सहित कुल 05 लोग गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा लोगों को नौकरी आदि का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 01 फर्जी आई0आर0एस अधिकारी सहित कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करते है।

इटावा कल दिनांक 12 जून को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन हेतु डीएम चैराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक नीली बत्ती लगी इन्नोवा कार लौहन्ना चैराहे की ओर से इटावा शहर की ओर आ रही है जिसमें लगभग 05 लोग सवार है उनके द्वारा विगत कुछ समय से आम जनता को नौकरी आदि का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करते है।

ये भी देखें: अभी-अभी अमित शाह का बड़ा ऐलान, इन मुद्दों पर बुलाई बैठक

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस लाइन तिराहे पर संघन चेकिंग की जाने लगी इसी दौरान लौहन्ना चैराहे की ओर से एक नीली बत्ती लगी कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टाॅर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया जिसपर कार सवार द्वारा गाडी रोककर उतकर भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके पकड लिया गया।

नीली बत्ती लगी इनोवा बरामद

पुलिस टीम द्वारा गाडी से उतकर भागते हुए कुल 05 लोगों को पकडा गये तथा गाडी व पकडे गये लोगों से उपायुक्त विजिजेंस अधिकारी का फर्जी आई0डी0 कार्ड, भारी मात्रा में फैक्ट्री मेड रायफल, विभिन्न न्यूज चैनल की माइक आईडी, फर्जी मोहरे आदि सामान बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि में विगत 2-3 वर्ष से लगातार आई0आर0एस0 एवं आई0पी0एस अधिकारी बनकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, इटावा व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विजिलेंस अधिकारी बनाकर लोगों से ठगी का काम करते थे।

ये भी देखें: फिर खूनी लड़ाई: भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

ब्लैकमेल करके रूपये ठगने का काम करते थे

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि स्वयं ही किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आई0जी0आर0एस0 शिकायत डालकर स्वयं ही सरकार की ओर से जांच टीम बनकर व्यक्ति को ब्लैकमेल करके रूपये ठगने का काम करते थे। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि वह अपने साथ अपने पत्र मित्रों को भी साथ रखते थे जिससे किसी भी व्यक्ति को ब्लैकमेल करके ठगी की जा सके तथा अपना काम कराने के लिये किसी भी अधिकारी पर दबाव बनाया जा सके।

पुलिस पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आये कि अभियुक्त मनीष बर्खास्त बैंक PO कर्मचारी है जिसे बैंक द्वारा बैंक लोन धोखाधडी में बर्खास्त कर दिया गया था उसके बाद से ही अभियुक्त द्वारा फर्जी आई0आर0एस0 अधिकारी बनकर ठगी करता था। अभियुक्त द्वारा स्वयं को आई0आर0एस0 अधिकारी के तौर पर दिखाने के लिये फर्जी आई0डी0 कार्ड व फर्जी बेवसाइट भी बनायी गयी थी।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी- इटावा यूपी

SK Gautam

SK Gautam

Next Story