TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जिलाधिकारी ने कोरोना को लेकर दिए निर्देश, ग्रामीण क्षेत्र में होगा ये

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन में कोविड-19 के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि अब फोकस एग्रेसिव टेस्टिंग पर होगा।

Newstrack
Published on: 26 July 2020 1:30 PM IST
जिलाधिकारी ने कोरोना को लेकर दिए निर्देश, ग्रामीण क्षेत्र में होगा ये
X

झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन में कोविड-19 के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि अब फोकस एग्रेसिव टेस्टिंग पर होगा। इसके लिए सैंपल लेने में तेजी लानी होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है, यह शुभ संकेत है।

ये भी पढ़ें:खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर बनी ये अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज

जिले में कमी हैं लैब टेक्नीशियन

जनपद में लैब टेक्नीशियन की कमी है इस समस्या से निबटने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि इच्छुक लैब टेक्नीशियन कोविड-19 टेस्टिंग कार्य हेतु करने के लिए आगे आएं। उन्हें जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदित करते हुए सेवा में लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोविड-19 में कोई नुकसान होता है तो उसका शासन के नियमानुसार लाभ दिया जाएगा।

सेपरेट कंप्यूटर लैब होगी स्थापित

बैठक में कांटैक्ट ट्रेसिगं को बढाये जाने के लिए तत्काल 15 डाटा ऑपरेटर सहित एक सेपरेट कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि 6700 डाटा एंट्री हो गई है। लगभग इतनी इतना ही बैकलाग है और नए डाटा की भी फीडिंग की जानी है। इस कार्य को शिफ्ट लगाकर किया जाए ताकि समय से कांटेक्ट ट्रेसिगं की डाटा एंट्री हो सके।

1206 लोगों को किया चिन्हित

कोविड-19 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सैम्पल की पेंडेंसी समाप्त हो गई है। अब लगभग प्रतिदिन 1200 सैंपल लिए जाएंगे जिनकी टेस्टिंग की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में 600 एन्टीजन टेस्टिंग प्रतिदिन की जानी है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर के लिए 600 सैंपल शहरी क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन से एकत्र किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम की 193 टीम द्वारा सर्विलांस में 1206 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन सभी का जल्द सैंपल लिए जाने की कार्रवाई की जाए।

कोई भी व्यक्ति निजी पैथलब लाल में करा सकते हैं जांच

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने निर्देश दिए कि ऐसे लैब टेक्नीशियन जो कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें उनकी सेवाओं से मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में यदि कोई इच्छुक व्यक्ति 48 घंटे में( भुगतान करते हुए) सशुल्क कोविड-19 की जांच कराना चाहता है तो वह निजी पैथलैब लाल पैथलैब मेडिकल कॉलेज के सामने जाकर करा सकता है।

ये भी पढ़ें:तूफान मचाएगा तबाही: चक्रवात ‘हन्ना’ ने धारण किया विकराल रूप, जारी हाई-अलर्ट़

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, नगर आयुक्त अवनीश राय, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, निर्देशक पैरामेडिकल कॉलेज डॉ एस एन सेंगर, डा अंशुल जैन सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story