TRENDING TAGS :
अयोध्या: कोरोना का बढ़ा खतरा, DM ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर संचालित कोविड-19 कंट्रोल रूम को पूर्व की तरह संचारित करने तथा प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
अयोध्या : विभिन्न प्रदेशों में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों के दृष्टिगत जनपद में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु संचालित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोविड-19 टेस्टिंग व कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश। उन्होंने डोर टू डोर सर्विलांस टीमों को पुनः सक्रिय करते हुए बाहर से आने वाले सभी लोगों की पहचान कर संबंधित प्रोफार्मा पर उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण अंकित करने व कोरोना की जांच कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
यात्रियो का रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन जांच कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद में रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब व मध्य प्रदेश आदि राज्यों से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान देते हुए समस्त विभिन्न प्रदेशों से आने वाले यात्रियो का रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन जांच कराने के साथ-साथ लक्षण युक्त यात्रियों का आरटी पीसीआर जांच भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 जांच हेतु लगाई गई टीमों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए।
अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर संचालित कोविड-19 कंट्रोल रूम को पूर्व की तरह संचारित करने तथा प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों की पहचान व उनकी जांच के साथ-साथ शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों, व्यापार मंडल, अधिवक्ताओं, पेंशनर्स आदि लोगों से समन्वय स्थापित कर लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े....बस्ती: दबंग ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में लगाई आग, पुलिस पर लगे ये आरोप
जिला अधिकारी ने कहा इन राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच
इस अवसर पर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि देश के कुछ राज्यों यथा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब आदि में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में जन सामान्य को कोविड-19 संक्रमण से बचाव जरूर करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह पीडी डीआरडीए शीतला प्रसाद व अन्य चिकित्सकों सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार का 4वर्ष पूरा होने पर मनाया जाएगा जशन
वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश मुख्यालय के साथ साथ जनपदों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय शासन स्तर किया गया। जनपद अयोध्या में मुख्य कार्यक्रम 19 मार्च को राजकीय बालिका इन्टर कालेज में कोविड प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन के तहत आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि मा0 सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र यादव, गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ तथा बीकापुर विधायक श्रीमती शोभा सिंह चैहान विशिष्ट अतिथि होंगे।
ये भी पढ़े....बारिश होगी जोरदार: इन राज्यों में ओलावृष्टि के आसार, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
जनपद में 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
उक्त आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सभी आयोजन में कोविड 19 प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन के पालन हेतु सभी कार्यक्रम प्रभावी से आवश्यक निर्देश एवं टिप्स दिये गये है। 19 मार्च को मुख्य कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन होगा
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश मुख्यालय पर 11 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन होगा। 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की प्रेसवार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण होगा।
ये भी पढ़े....बस्ती- छात्रों के खिले चेहरे, प्रेरणा ज्ञानोत्सव में डीएम ने बांटे सर्टिफिकेट
रिपोर्ट : नाथ बख्श सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।