TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति का दिवाली उपहार, झींझक स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस डाउन का ठहराव शुरू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रयास से 16 अक्टूबर 2007 को रीवा एक्सप्रेस का ठहराव झींझक स्टेशन पर शुरू हुआ था। रीवा से आनंद विहार जाने वाली यह ट्रेन तब से नियमित झींझक स्टेशन पर रूक रही थी।
कानपुर: झींझक स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस का ठहराव बंद होने का मुद्दा राष्ट्रपति तक पहुंच गया है। बता दें कि राष्ट्रपति जब सांसद थे तब ट्रेन का ठहराव झींझक स्टेशन पर शुरू हुआ था। झींझक की एक बड़ी आबादी के लिए यातायात का बड़ा माध्यम ट्रेन हैं। इसे देखते हुए तत्कालीन राज्यसभा सदस्य और वर्तमान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रयास से 16 अक्टूबर 2007 को रीवा एक्सप्रेस का ठहराव झींझक स्टेशन पर शुरू हुआ था। रीवा से आनंद विहार जाने वाली यह ट्रेन तब से नियमित झींझक स्टेशन पर रूक रही थी।
झींझक पर अब बंद हुआ रीवा एक्सप्रेस का ठहराव, राष्ट्रपति को भेजा गया पत्र
झींझक रेलवे स्टेशन कानपुर देहात जिले, उत्तर प्रदेश, भारत में झींझक में एक स्टेशन है। यह उत्तर मध्य रेलवे लाइन पर स्थित है। पूर्व में निकटतम स्टेशन रूरा से 19 किमी की दूरी पर है और कानपुर 63 किमी पर है। पश्चिम में निकटतम स्टेशन फाफुंड और इटावा है। दिल्ली-हावड़ा रेल रुट के झींझक स्टेशन पर डाउन की रीवा एक्सप्रेस का ठहराव बन्द होने पर युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर ट्रेन का ठहराव दिलाने की मांग पर राष्ट्रपति भवन से रेल मंत्रालय व चेयरमैंन रेलवे बोर्ड को पत्र भेजने के बाद डाउन की रीवा एक्सप्रेस का ठहराव झींझक स्टेशन पर मंगलवार की रात्रि से शुरू हो गया है ।
रीवा एक्सप्रेस डाउन का ठहराव एक दो दिन झींझक स्टेशन पर रहा
लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन बंद हुआ तो यह ट्रेन भी बंद हो गई। अब अनलॉक में ट्रेन शुरू हुई तो झींझक पर ठहराव खत्म कर दिया गया। इस संबंध में तत्कालीन सांसद प्रतिनिधि व चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य श्याम मोहन दुबे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जब झींझक स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ था तब महामहिम ने ही हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया था। लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हुआ तो रीवा एक्सप्रेस डाउन का ठहराव एक दो दिन झींझक स्टेशन पर रहा। उसके बाद इसे भी बंद कर दिया गया जबकि दिल्ली और गाजियाबाद से बड़ी संख्या में झींझक स्टेशन पर यात्री आते हैं।
ये भी देखें: तेजस्वी का बड़ा ऐलान: विधायकों से कहा बनेगी अपनी सरकार, पटना न छोड़ें कोई भी
1)चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष त्रिपाठी नगर पालिका झींझक व समाजसेवी
2)तत्कालीन सांसद प्रतिनिधि व चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य श्याम मोहन दुबे
यहां के बाशिंद रेलवे पर हैं निर्भर
झींझक में रहने वाले भी यातायात के नाम पर रेलवे पर निर्भर हैं। ऐसे में राष्ट्रपति को पत्र भेजकर क्षेत्रीय निवासियों की समस्या बताते हुए ट्रेन का ठहराव पुन: शुरू कराने की मांग की है। पत्र को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रपति कार्यालय के अवर सचिव अशोक कुमार ने रेलवे बोर्ड को उचित कार्यवाई के लिए पत्र लिखा है। इसकी एक प्रति उन्हेंं भी प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा रीवा का ठहराव क्षेत्रीय जनता के हित में जरूरी है। आवश्यकता पड़ी तो राष्ट्रपति के समक्ष जाकर इस समस्या का रखेंगे। कि क्षेत्र के लोगो की माँग पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसद राज्यसभा रहते 16 अक्टूबर 2007 को झींझक रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन की रीवा एक्सप्रेस का ठहराव दिलाया था जिससे व्यापारियों समेत सभी को आवागबन में सहूलियत मिली थी।लेकिन दो वर्ष पूर्व रेल अधिकारियों ने झींझक रेलवे स्टेशन पर रीवा से दिल्ली जाने वाली अप की 2427 का ठहराव रद्द कर दिया था तब से झींझक स्टेशन पर केवल दिल्ली से रीवा जाने वाली डाउन की 2428 रीवा एक्सप्रेस का ठहराव हो रहा था ।
ये भी देखें: BJP के इस दिग्गज नेता के काफिला पर हुआ बड़ा हमला, कई गाड़ियों को नुकसान
लाकडाउन के बाद 1 अक्टूबर से रीवा एक्सप्रेस का संचालन शुरु हुआ और 2 अक्टूबर से डाउन की रीवा एक्सप्रेस का झींझक स्टेशन पर ठहराव बन्द कर दिया गया जिस पर युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुवे ने दिनांक 4 अक्टूबर 020 को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेजकर झींझक रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस का ठहराव कराने की मांग की थी ।जिस पर राष्ट्रपति भवन के अवर सचिव अशोक कुमार ने रेल मन्त्रालय व चेयर मैंन रेववे बोर्ड को पत्र भेजकर उचित कार्यवाई करने को कहा था ।जिस पर रेल अधिकारियों ने झींझक रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात्रि से डाउन की 2428 रीवा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर दिया ।स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश ने बताया कि 4 नबम्बर से डाउन की रीवा एक्सप्रेस का ठहराव हो गया है।
होम सिग्नल पर ट्रेन आते ही अलार्म बजने की व्यवस्था चालू हो चुकी है
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के झींझक रेलवे स्टेशन पर बड़े स्टेशनों की तरह दो दर्जन कोच इंडिकेशन लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को ट्रेन के कोच (बोगी) पता करने में आसानी होगी। झींझक रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन आने पर प्लेटफार्म पर कोच का पता करने के लिए इधर-उधर लगेज लेकर भाग दौड़ करनी पड़ती है। इससे महिलाओं व बुजुर्ग यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेल अधिकारियों ने बड़े स्टेशनों की तरह ही झींझक स्टेशन पर भी दो दर्जन से अधिक कोच इंडिकेशन जल्द लगवाने का निर्णय लिया है। स्टेशन पर स्टील बेंच, वाई फाई सेवा, होम सिग्नल पर ट्रेन आते ही अलार्म बजने की व्यवस्था चालू हो चुकी है।
ये भी देखें: ढाई लाख सस्ती कार: खरीदारों का लग गया जमावड़ा, आज ही बुक कर लें आप भी
राजा गुप्ता, विशाल, गोलू राजावत, सोनू त्रिपाठी का कहना है कि झींझक स्टेशन पर कोच इंडिकेशन लगने से यात्रियों को ट्रेन के कोच खोजने के लिए लगेज लेकर कोच ढूंढने के लिए इधर-उधर प्लेटफार्म पर भटकना नहीं पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि कोच इंडिकेशन लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा। कोच इंडिकेशन फफूंद स्टेशन पर आ चुके हैं। वहीं से झींझक स्टेशन लाए जाएंगे।
झींझक रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों की सूची जो निम्न प्रकार से
Jhinjhak Train Station
Code
JJK
Train name (no.) passing via
Jhinjhak Arrives Departs Stop time M T W T F S S
Mahananda Express (14084) 13:52 13:54 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Lal Quila Express (13112) 04:31 04:33 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Sangam Express (14163) 22:18 22:20 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Anvt Koaa Express (13132) 01:51 01:53 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Rou Muri Jat Express (18109) 13:53 13:55 2 min Y Y Y Y Y Y Y
U Abhatoofan Express (13007) 09:40 09:41 1 min Y Y Y Y Y Y Y
Tata Jat Express (18101) 13:53 13:55 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Gomti Express (12419) 08:40 08:42 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Gomti Express (12420) 18:28 18:30 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Koaa Anvt Express (13131) 00:37 00:38 1 min Y Y Y Y Y Y Y
Jat Muri Rou Express (18110) 11:01 11:03 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Mahananda Express (15484) 13:52 13:54 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Unchahar Express (14217) 21:23 21:25 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Ljn Intercity (12180) 09:04 09:06 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Ljn Agc Intercity (12179) 18:30 18:31 1 min Y Y Y Y Y Y Y
Anvt Rewa Express (12428) 02:08 02:10 2 min Y Y Y Y Y Y Y
Mahananda Express (15483) 14:03 14:05 2 min
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।