×

अधिकारियों ने PRV वाहनों से जरूरतमंदों के लिए राशन व भोजन का पैकेट किया रवाना

वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोरोना के संक्रमण के देखते हुए भारत में चल रहे हैं 21 दिन के लाकडाउन के दौरान गरीब असहाय, जरूरतमंद और निर्बल लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आज...

Ashiki
Published on: 29 March 2020 6:03 PM GMT
अधिकारियों ने PRV वाहनों से जरूरतमंदों के लिए राशन व भोजन का पैकेट किया रवाना
X

मीरजापुर: वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोरोना के संक्रमण के देखते हुए भारत में चल रहे हैं 21 दिन के लाकडाउन के दौरान गरीब असहाय, जरूरतमंद और निर्बल लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आज डीएम सुशील कुमार पटेल व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन से PRV वाहनों में पर्याप्त मात्रा में राशन, चावल, दाल, आलू, नमक, हल्दी मसाला अचार इत्यादि खाद्य सामग्रियों के पैकेट वितरण हेतु रवाना किया गयाl इसी प्रकार जनपद के सभी पीआरबी बहनों से ही जरूरतमंद गरीबों को भोजन व राशन वितरित कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘कोरोना दान’ पर अमिताभ से पूछे गए सवाल, मिला ऐसा जवाब

इस दौरान डीएम व एसपी ने लोगों से कहा कि असहाय, गरीब, बेसहारा मजदूर सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहें। अधिकारियों द्वारा चिन्हित कर सबको प्रतिदिन भोजन व राशन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लोग अपना सहयोग प्रदान करें। जिला प्रशासन कटिबद्ध है कि किसी को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बड़ी पहल: यहां बनाया जा रहा सस्ता सैनिटाइजर, मिली एक्सपर्ट की हरी झंडी

इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह व समस्त तहसीलों में उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भोजन व राशन का पैकेट जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जा रहा है l इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी यूपी सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहेl

Ashiki

Ashiki

Next Story