TRENDING TAGS :
लॉकडाउन: DM ने की लोगों से घरों में रहने की अपील, कहा- घर पहुंचेगी खाद्य सामग्री
जनपद में लाक डाऊन की अवधि में आम जनता को परेशानियों से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 62 गाड़ियों से खाद्यान्न मोहल्लों में उपलब्ध कराया जा रहा है।
जौनपुर: जनपद में लाक डाऊन की अवधि में आम जनता को परेशानियों से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 62 गाड़ियों से खाद्यान्न मोहल्लों में उपलब्ध कराया जा रहा है। 120 ठेले लगाए गए तथा 39 दुकानें ऐसी हैं जो टेलीफोन पर आर्डर से घर सामान पहुंचा रही है। 17 मेडिकल की शॉप ऐसी हैं जो दवा टेलीफोन पर घर पहुंचा रही हैं। 06 हजार से अधिक भोजन के पैकेट बनवा करके पूरे जनपद में गरीबों में बटवाए गए हैं।
घरों में भेजा गया राशन व सामान
सभी सामाजिक संगठन इस काम में लगे हुए हैं। 5100 श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकृत उनके खातों में सरकार द्वारा आज 1000रु भी डाले गए हैं। 11 लोग ऐसे हैं जिन्होंने क्वॉरेंटाइन के नियमों को नहीं माना उनके खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई गई। 2 लोग जो मुनाफाखोरी करते हुए पाए गए उनके खिलाफ एफआई आर दज कराई गई है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने की सामाजिक संगठनों से बात, कहा- कोरोना से साहस के साथ लड़ रहा देश
9570 मुसहर परिवारों में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 10 बिस्किट के पैकेट तथा हल्दी और मसाले का 01 पैकेट बनाकर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से उनके घरों में भेजा गया।
निश्चित है दुकानों के खुलने का समय
अब तक 3000 परिवारों में ऐसे पैकट्स भेजे जा चुके हैं। यह सभी सामाजिक संगठनों ने ही उपलब्ध कराया है। मजिस्ट्रेट और पुलिस लगातार भ्रमण कर रही है और सुनिश्चित कर रही है कि लोग घरों के बाहर अनावश्यक रूप से ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील जिलाधिकारी दिनेशकुमार सिंह द्वारा लगातार की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अब हर जिले में चलेगा कम्युनिटी किचन
मंडियों में उचित व्यवस्था की गई है। सभी किसान भाइयों को छूट दी गई है कि वह अपने खेत के उत्पाद लाकर के मंडी में बेचे। इसी प्रकार पशुपालकों को भी छूट दी गई कि वह अपने दूध को लाकर के मंडियों में बेचे। चारे की गाड़ियों और भूसे की गाड़ी पर कोई रोक नहीं है। किराना की दुकाने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। मेडिकल की दुकान 24 घंटे खुलेगी। पेट्रोल पंप खुले हुए हैं।
DM ने लोगों से की धैर्य बनाये रखने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। कंट्रोल रूम स्थापित हैं। इस कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। उसकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी। कोई भूखा ना रहे यह सुनिश्चित किया जाएगा। दो कम्युनिटी किचन चलायी जा रही है। हर तहसील में एसडीएम द्वारा कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं। और पूरी,सब्जी, पुलाव के पैकेट बनाकर के उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना: योगी की फटकार के बाद नोएडा के डीएम ने मांगी 3 महीने की छुट्टी
सभी से अपील है कि धैर्य रखें। इस संकट की घड़ी में हम सब को एकजुट रहना है। जनता से भी अपील है कि जो लोग सक्षम है वह अपने आस-पड़ोस में जरूर देखें अगर कोई भूखा हो और उसकी मदद कर सकते हो तो अवश्य करें।
DM ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा आह्वान किया गया है कि जो जहां पर है वहीं रहे। लोग अपने घरों में रहें जिससे कि लोग एक दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित होने से बचे। जनपद में किसी को भोजन आदि की दिक्कत है तो कंट्रोल रूम में फोन करें। जिला प्रशासन द्वरा पूरी व्यवस्था की जायेगी। कोई भी घर से बाहर न निकले और न ही रिश्तेदार के यहां जाने का प्रयास करें। रिश्तेदार भी आपके यहां आने का प्रयास न करें।
ये भी पढ़ें- रास्ते में महिला हुई बेहोश, लोगों से मदद मांगते रहे बेटे, तड़पकर हो गई मौत
संकट की घड़ी में हम सब को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए हैं कि इसका कड़ाई से पालन कराएं। जो लोग अन्य प्रदेशों या जिलों के हमारे जनपद में हैं उन्हें भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जहां है वहीं पर रहें, अगर भोजन आदि की कोई दिक्कत है तो कंट्रोल रूम में फोन करें भोजन वहीं पर जिला प्रशासन द्वारा पहुंचाया जायेगा।