×

कानपुर देहात: DM और पुलिस अधीक्षक ने थाना शिवली का निरीक्षण किया, दिए निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना शिवली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये। तथा थाना कोविड केयर हेल्प डेस्क, महिला शिकायत हेल्प डेस्क, अभिलेख, बंदी गृह आदि का भी निरीक्षण किया गया।

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 7:12 PM IST
कानपुर देहात: DM और पुलिस अधीक्षक ने थाना शिवली का निरीक्षण किया, दिए निर्देश
X
कानपुर देहात: DM और पुलिस अधीक्षक ने थाना शिवली का निरीक्षण किया, दिए निर्देश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना शिवली का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये। तथा थाना कोविड केयर हेल्प डेस्क, महिला शिकायत हेल्प डेस्क, अभिलेख, बंदी गृह आदि का भी निरीक्षण किया गया।

दिए ये निर्देश

जिसमें आरक्षी बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, पुलिस को जनता से मृदुल व्यवहार करने तथा थाना पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र मे अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे सम्बन्धित बीट दर्ज कराने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु एवं स्वयं व आमजनमानस को मास्क धारण करने एवं सोशल डिस्टेंसिग का कडाई से पालन कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: संपूर्ण समाधान में 101 शिकायतों हुईं दर्ज, DM ने कराया निस्तारण

वहीं जिलाधिकारी ने थाने में पुरानी गाड़ियो जिसमें मोटरसाइकिल ट्रैक्टर आदि के संबंध में निर्देशित किया कि पुराने प्रकरणों को निस्तारण कराएं तथा नीलामी कर वाहनों को हटवाए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए व उसका निस्तारण अवश्य किया जाए।

थाने में शिकायत करने वाली महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया जाए व उनसे मधुर व्यवहार रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त होती हैं उसका समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस मौके पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनोज सिंह

ये भी पढ़ें: एटा की नवेली दुल्हन ने किया ऐसा काम, पूरे यूपी में हो रही वाहवाही

Newstrack

Newstrack

Next Story