×

DM ने किया क्वांरेंटाइन कक्ष का किया निरीक्षण, लोगों से की ये अपील

डीएम सुशील कुमार पटेल द्वारा बुधवार को तहसील लालगंज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लाॅकडाउन का जायजा लिया गया तथा लोगों को लाकडाउन को सफल बनाने के लिये घरों में रहने की अपील की।

Dharmendra kumar
Published on: 1 April 2020 11:08 PM IST
DM ने किया क्वांरेंटाइन कक्ष का किया निरीक्षण, लोगों से की ये अपील
X

मीरजापुर: डीएम सुशील कुमार पटेल द्वारा बुधवार को तहसील लालगंज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लाॅकडाउन का जायजा लिया गया तथा लोगों को लाकडाउन को सफल बनाने के लिये घरों में रहने की अपील की। इस दौरान लालगंज के बापू उपरौध मीडिएट कालेज लालगंज परिसर में स्थापित स्थाई क्वारेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बेड, बिजली, पानी, शौचालय, दवा आदि की जांच करते हुये सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित डाक्टरों द्वारा कुल 23 लोगों का संक्रमण का जांच किया गया। परिसर में कुल 40 वेड है। जिनमें 20 महिला एवं 20 पुरूष तथा तीन शौचालय का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें...यहां लोगों ने मेडिकल टीम और पुलिस पर किया पथराव, कोरोना संदिग्ध की जांच…

जांच के दौरान बेड की साफ-सफाई के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ संजय सिंह को निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि बाहर से आ रहे व्यक्त्यिों की जांच कर आवश्यकतानुसार दवा का वितरण करायें।

यह भी पढ़ें...लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला, बरसाए पत्थर और लाठी-डंडों से पीटा

उन्होंने यह भी कहा कि किसी प्रकार की कमी न हो, स्वास्थ्य टीम के प्रभारी डा संजय सिंह ने अपअने टीम के साथ गोपाल निवासी राकेश, मीरजापुर निवासी रविशंकर, कनोखर निवासी विद्यासागर, बल्हिया निवासी अश्वनी कुमार, प्रह्लाद, रविशंकर धमेन्द्र कुमार हरदिया निवासी रंजीत सहिरा निवासी राजू समेत 23 लोगों की जांच किया गया। जांच के दौरान सभी मरीज निगेटिव पाये गये ये सभी देश के अन्य प्रान्तों व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हैं।

रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story